युवती प्रेमी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी भाई ने जहर खाकर दी जान

 

यूपी महराजगंज जिले क्षेत्र के एक गांव की युवती उसी गांव के युवक के साथ फरार हो गई। दोनों की बरामदगी के बाद परिजनों ने युवती को काफी समझाने-बुझाने की कोशिश की। इसके बावजूद युवती द्वारा परिजनों की बात न मानने की घटना से आहत उसके भाई ने की सुबह जहरीला पदार्थ खा लिया। जानकारी होते ही परिजनों ने उसे आनन-फानन नौतनवां स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजन अवाक रह गए और शव का पोस्टमार्टम कराने से पुलिस को रोकने लगे। अफरा-तफरी के बीच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक ने दो दिन पहले थाने में तहरीर देकर गांव के ही एक युवक पर उसकी बहन को शादी का झांसा देकर उसे लेकर फरार होने का आरोप लगाया था। मामले में पुलिस अभियुक्त के खिलाफ 20 नवंबर की रात संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद युवती को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

इस बीच उक्त युवक ने लड़की से शादी करने से मना कर दिया, लेकिन लड़की उसी से शादी की जिद पर अड़ी रही। युवती के भाई ने बताया कि लड़के के शादी से इनकार करने के बाद वह अपनी बहन को समझाने-बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह उसकी बात मानने के लिए तैयार नहीं थी। जिससे आजिज आकर उसने लोक लाज के डर से  सुबह जहरीला पदार्थ खा लिया और बाइक लेकर घर से बाहर चला गया।

कुछ देर बाद गांव से कुछ दूरी पर युवक के सड़क पर गिरे पड़े होने की सूचना मिली। आनन-फानन परिजनों ने उसे नौतनवां स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पांडेय ने मौके पर पहुंचकर युवक का बयान लिया।

इस दौरान कुछ देर बाद युवक की मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के परिजन पुलिस को पोस्टमार्टम कराने से रोकने का प्रयास करते रहे। अफरा-तफरी के बीच काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि युवती के भाई की तहरीर पर गांव के ही एक युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर उसे लेकर फरार होने का मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं युवती के भाई की मौत के बाद उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सीओ कोमल प्रसाद मिश्र का कहना है कि परिजनों एवं ग्राम प्रधान से घटनाक्रम की जानकारी ली गई है। नौतनवां पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.