डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खातें में पहुंचेगा पैसा :रणजीत कुमार

 

 कल्याणकारी योजनाओं का लाभ डीबीटी के माध्यम से धन राशि अभिभावकों के खाते में उपलब्ध कराने तथा मिशन प्रेरणा के लक्ष्य को समय से प्राप्त कराने हेतु ब्लॉक संसाधन केंद्र लहरपुर में प्रधानाध्यापकों की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी रणजीत कुमार ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा की बच्चों से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं के तहत यूनिफॉर्म स्वेटर जूता मोजा बस्ता आदि का धन अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराने के कार्य में तेजी लाई जाए और अभिभावकों को इस बात के लिए प्रेरित करें कि वह धनराशि बच्चों से संबंधित कार्य में ही खर्च करें। कार्यशाला में मिशन प्रेरणा की प्रगति के बारे में समीक्षा की गई तथा सभी शिक्षकों को निर्देशित किया कि वह मिशन प्रेरणा की प्रगति को अभिलेखों में अंकित भी करें । कार्यशाला में कायाकल्प अभियान के 19 पैरामीटर की प्रगति ,शिक्षक डायरी का अभिलेखीकरण, ई पाठशाला, साप्ताहिक क्विज प्रतियोगिता आउट ऑफ स्कूल बच्चों का नामांकन आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यशाला में ए आर पी सुरेश कुमार संकुल शिक्षक अनवर अली ,रामचंद्र वर्मा ,सेवक राम ,अर्पित त्रिवेदी ने अपने विचार और अनुभव प्रस्तुत किए। इस अवसर पर शिक्षक संजय कुमार वर्मा ,विष्णु कुमार ,मोहम्मद रफीक ,अमिता वर्मा ,संदीप कुमार इरफाना बेगम ,मोहम्मद असद सिद्दीकी मौजूद थे। कार्यशाला में तकनीकी पक्ष कंप्यूटर ऑपरेटर सौरभ शुक्ला और अकाउंटेंट पंकज कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.