😭खागा तहसील क्षेत्र में ऐरायाॅ ब्लॉक की सबसे बड़ी सहकारी साधन समिति सरसई साधन समिति है जो खागा में स्थिति है जहां की मनमानी से क्षेत्र के किसान खाद के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं वही कालाबाजारी करने वाले व्यापारी किसान के जेब में डाका डाल बल्ले बल्ले हो रहें है/ *एफ को डी ए पी का सरकारी खुद रेट1195 रुपए है तो समितियों में मिलती नहीं है वही खागा स्थित संचालित फुटकर विक्रेता के यहां एन पी के,चाँद छाप,कारगिल, 14,50 से 1500 मे बेची जा रही हैं*
वहीं बोरी पर लिखे प्रिंट को मारका मार मिटा दिया जाता है भ्रष्टाचार मुक्त के वादे करने वाले इन कालाबाजारीों को कब ध्यान देंगे, आखिर सरकार के भंडारण पर खाद नहीं उपलब्ध तब व्यापारियों को कहां से प्राप्त होती है और सरकारी रेट से डेढ़ गुने रेट पर बिक्री की जाती है यह एक अहम जांच का विषय है सवाल फिर भी उठते हैं बीते वर्ष किसानों को इन्हीं क्षेत्रीय दुकानदारों के द्वारा सरकारी समितियों में उपलब्ध होने वाली खाद किसानों को उपलब्ध कराई गई थी, तो फिर इस समय क्यों नहीं उपलब्ध कराई जा रही है क्या पूर्व में उपलब्ध कराई गई सुविधा पर किसी कार खास दलाल या नेता का हाथ था या इस समय भ्रष्टाचारियों का हाथ है अब देखना यह है कि आखिर इन पर कब तक जांच कर कार्यवाही की जाती है या फिर कार खास दलाल नेताओं की बोल बचन पर किसानों को लूटा जाता रहेगा/ अब देखना यह है इनकी जांच कब तक की जाती है क्या कार्यवाही की जाती है या फिर चंद्रकला मंदिर की गुप्त दान प्रसाद के बल पर भ्रष्टाचार को सिस्टम पर बदलकर ठंडे बस्ते पर डाल रामराज का झंडा फहराते है / या फिर जांच कर कार्यवाही की जाती है/
न्यूज वाणी समाचार
खागा संवाददाता
राजेश यादव