खागा कस्बे का जाम बना प्रशंसक का विषय– राजेश यादव

 

खागा/फतेहपुर।जनपद के जिम्मेदार आला अधिकारी व नगर पंचायत की घोर लापरवाही के चलते कस्बा स्थित चौक चौराहे से बस स्टॉप तक लगता है निरंतर जाम जहां एंबुलेंस व राहगीरों को घंटों जूझना पड़ता है प्रतिदिन लगने वाले जाम में/जिसका मुख्य कारण है सड़क के ऊपर परियों में लगने वाली दुकानों तथा व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराई गई सड़क पर पुनः चबूतरा व पूर्व में बने सीवर टैंक पर दुकान सजा, अतिक्रमण द्वारा मुक्त कराई जमीन को मुक्त ना करने से निरंतर भीषण जाम में जूझना पड़ता है जहां राहगीर की तो बात ही दूर एंबुलेंस मरीजों को लेकर आने जाने पर घंटों इसी जाम में जूझती रहती है और वही मरीज अपने इलाज के लिए तड़पता रहता है/वहीं दूसरी तरफ सड़क चौड़ीकरण का कार्य किशनपुर रोड पर तेजी से चल रहा है जहां पर जैसे ही सड़क के किनारे लगने वाले इंटरलॉकिंग का कार्य पूरा फुटपाथ पर लगाने वाले दुकानदार भाई सडकों के ऊपर अपना कबजा तत्काल अत्रि शीघ्रता से जमा लिया है जबकि पूर्व में कस्बे के अंदर लगने वाली फुटपाथ पर बाजार को सुनिश्चित जगह कैनाल रोड स्थित नहर की पटरी व स्टेशन रोड ओवर ब्रिज के नीचे चिन्हित कर दी गई है परंतु फिर भी अतिक्रमणकारियों का हौसला बुलंदी का आसमान चूमता है वहीं जिम्मेवार ध्रस्टराज की
भूमिका निभा रहे हैं/

Leave A Reply

Your email address will not be published.