न्यूज़ वाणी इटावा- भरथना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचन नामावलियों के विशेष संछिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता की सुविधा के लिए आज 21 नवंबर को मतदेय स्थलों पर पर विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। मतदेय स्थलों का तहसीलदार भरथना मोनालिसा जौहरी द्वारा निरीक्षण किया। तहसीलदार बूथ संख्या-47,48 पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरथना पहुँच गयी जहाँ पर बी.एल.ओ. व पदाभिहित अधिकरी उपस्थित मिले जिनसे फॉर्म 6,7 व 8 फार्मो की प्रगति चेक करी गयी, गरुड़ ऐप्प की ट्रेनिंग तथा 80 प्लस व दिव्यांग की पृथक से सूची बनाने के निर्देश दिए जिससे कि पोस्टल बैलट के माध्यम से वोट पढ़ सके। संबंधित बी.एल.ओ. को अपने कार्यो को पूर्ण ईमानदारी, निष्पक्ष व निष्ठा से करने के निर्देश दिए। इसी तरह तहसीलदार भरथना मोनालिसा जौहरी द्वारा मतदेय स्थली संख्या 20, प्रकाश इंटर कालेज, जनता इंटर कालेज बकेबर आदि बूथों का निरीक्षण किया गया।