मतदाओं को गांव-गांव तक जागरूक करने की आवश्यकता है:- मुख्य निर्वाचन अधिकारी

हरदोई । न्यूज़ वाणी  मा0 मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 एल0वेंकटेश्वर लू ने आज अपने जनपद भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट पहुँच कर नगर के विभिन्न कालेजों द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में आयोजित रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया तथा गार्ड आफ आनर की सलामी ली।
इसके उपरान्त कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी हरदोई पुलकित खरे, जिलाधिकारी कन्नौज एवं अपर जिलाधिकारी फरूखाबाद एवं शाहजहांपुर के अपर जिलाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदान का महत्वपूर्ण योगदान है और इसके लिए मतदाओं को गांव-गांव तक जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण की विशेष तिथियों में बूथवार विद्यालयों में बीएलओ, सुपरवाइजर, आशा, आंगनवाड़ी, राजनीतिक स्तर के बूथ लेवल एजेन्ट आदि की उपस्थित सुनिश्चित की जाये ताकि 18 वर्ष से ऊपर, गलत नाम, आयु, पता, एवं नाम कटने के संबंध में फार्म भर सके।
श्री लू ने कहा कि जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए गांव स्तर पर बुद्विजीवियों एवं समाज सेवियों का सहयोग लेने के साथ पत्रकार बन्धुओं से भी सहयोग लिया जाये और गांव में बूथ लेवल पर मतदाताओं को बताया जाये कि राष्ट्र निर्माण एवं प्रजातंत्र में मतदान की अहम भूमिका होती है। उन्होने कहा कि प्रजातत्र में शंका का कोई स्थान नही है और प्रजातंत्र में हर व्यक्ति स्वतंत्र है और अपनी इच्छा अनुसार मतदान करने का अधिकार है। उन्होने अधिकारी सुनिश्चित करें कि समाज के अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति को मतदान का अधिकार दिलाने के लिए बीएलओ घर-घर जाकर उनका सत्यापन करें और क्षेत्र के जितने भी लोग छूटे है उनका मतदान कार्ड बनवाना प्राथमिकता पर सुनिश्चित करें।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बीएलओ के कार्यो का सत्यापन सुपरवाइजरों द्वारा हर सप्ताह किया जाये और देखा जाये कि बीएलओ के द्वारा सही रजिस्ट्रर बनाये गये है या नहीं तथा नियमित घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन किया जा रहा है या नहीं और इसकी जानकारी अपने उप जिलाधिकारी को उपलब्ध करायें तथा बीएलओ एवं संबंधित अधिकारी लोगों की गलतफहमियों को दूर करते हुए मतदान के महत्व को बतायें। उन्होने जिलाधिकारी से कहा कि जो बीएलओ कार्य करने में असमर्थ है या कार्य करने में लापरवाही करते है इसे बीएलओ हटाकर चुस्त बीएलओ की तैनाती की जाये।
बैठक प्रारम्भ होने से पहले अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारीे कन्नौज, अपर जिलाधिकारी फरूखाबाद एवं शाहजहांपुर का आभार व्यक्त किया तथा जिलाधिकारी द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी को तथा अपर जिलाधिकारी ने जिलाधिकारी कन्नौज को पुष्प प्रदान किये। बैठक में नगर मजिस्टेट सतीश कुमार , उप जिलाधिकारी सदर, सण्डीला, सहायक निदेशक कुमकुम शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.