फ़तेहपुर, खागा, नहर पुलिया चौराहा रहता जाम, होती है दुर्घटनाएं, अवैध, मिट्टी खनन व बालू के वाहनों के कारण होते हादसे* अभी बीते दो महीने पहले ही कमला नगर खागा के एक बच्ची की मौत, ट्रेक्टर के चढ़ने के कारण हो, उस वक्त नगर पंचायत, खागा को सभी अवैध गुमटियों व सड़क सब्ज़ी दुकानों की नोटिस देकर हटवाना चाहिए था, उक्त घटना के कुछ समय बाद तक पुलिस खागा द्वारा बैरिकेडिंग लगवाई गयी, व कैनाल रोड से ओवरलोड अवैध खनन के वाहनों पर रोक लगी, लेकिन, वर्तमान में उक्त नहर चौराहे पर पुनः सड़क पर सब्ज़ी वाले व अनाधिकृत गुमटियों का जमावड़ा, अवैध व अनियंत्रित, ट्रैक्टर व अन्य गतिविधियां शुरू हो गई, सुबह और शाम बाल मंदिर के लगभग 5000 विद्यार्थी उसी रास्ते से गुजरते हैं अन्य विद्यालयों के विद्यार्थी भी उसी रास्ते से गुजरते हैं जिससे भारी-भरकम भीड़ लग जाती है वही किनारे पर बैठे सब्जी वाले अनाधिकृत रूप से बताई गई जगह पर नहीं जा रहे हैं और ना ही कोई प्रशासनिक अमला उस समय पर मौजूद होता है सब्जी वाले सड़क के दोनों तरफ 33 फुट 4 फुट तक ठेला गाड़ी या अपनी दुकानें सजाई रहते हैं जिससे सड़क की चौड़ाई और भी कम हो जाती है और फिर उस पर निकलने वाले वाहनों की लंबी कतार लग जाती है ठीक उसी समय विद्यार्थी अपने विद्यालयों का आवागमन करते हैं जिससे दुर्घटनाओं का भारी रहता है अंदेशा प्रशासन, पुलिस व जिम्मेदार आंख मूंद बैठे है, हादसे की पुनरावृत्ति का इंतजार कर रहे है।।
तहसील संवाददाता अवधेश कुमार दुबे