फतेहपुर। न्यूज वाणी उ़द्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश की एक बैठक सम्पन्न हुयी जिसमें टेªनों में जनरल डिब्बो की कमी पर चिन्ता ब्यक्त कर रेल मंत्री को मांग पत्र भेजकर समस्त टेªनों में डिब्बो को बढाये जाने की मांग का निर्णय लिया गया।
रविवार को पटेल नगर आईटीआई रोड स्थित नीलकण्ठ पैलेस में उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश की एक बैठक संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुयी बैठक में टेªनों में जनरल डिब्बो की कमी पर चिन्ता व्यक्त करते हुये सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि रेलमंत्री को मांग पत्र भेजकर डिब्बो की संख्या बढाने की मांग की जायेगी। संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने कहा कि देश की बहुत बडी आबादी गरीब तब्के से है। जनरल रेल यात्री जनरल डिब्बो की कमी के कारण जान जोखिम में डालकर बडी मशक्कत से यात्रा करते है। व्यापारी आस-पास के जनपदो से अपना व्यापार करते है। जनरल डिब्बो के अभाव के कारण उन्हें अनेको प्रकार की दिक्कतो का सामना करना पडता है। साथ आये दिन दुघर्टना का शिकार भी यात्री होते रहते है। इसीलिये बढती हुयी आबादी को देखते हुये कम से कम अतरिक्त छः जनरल डिब्बो की आवश्यकता है। इसके लिये उद्योग व्यापार मण्डल रेल मत्रंी को ज्ञापन भेजकर डिब्बो की संख्या बढाये जाने की मांग करेगा। इस मौके पर नगर अध्यक्ष मनोज साहू, प्रेमदत्त उमराव, श्रवण कुमार दीक्षित, कृष्ण कुमार तिवारी, संजय श्रीवास्तव, सेराज अहमद खांन, संदीप श्रीवास्तव, गंगासागर, आचल रस्तोगी, विजय कान्त सोनी, गोपाल गुप्ता, संजय गुप्ता, ज्ञानेन्द्र कुमार, राजा अवस्थी आदि मौजूद रहे।