पावर हाउस छतोह में किसान यूनियन ने भरी हुंकार।

पावर हाउस छतोह में किसान यूनियन ने भरी हुंकार।

दस सूत्रीय मॉगो को लेकर पंचायत में सरकार के प्रति धरने की चेतावनी।

नसीराबाद रायबरेली! केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के साथ लगातार हो शोषण के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) द्वारा पावर हाउस छतोह में पंचायत लगाकर केन्द्र व प्रदेश सरकार पर किसानों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ बिगुल बजा कर धरने पर बैठने की चेतावनी दी है!बताते चले कि किसान यूनियन द्वारा दस सूत्रीय जिसमें १.किसानों के अधिक बिजली बिल को ठीक कराये जाने २.90प्रतिशत खराब पड़े इंडिया मार्का नल को ठीक कराये जाने 3.बारिश में गिरे घर को प्राथमिकता के आधार पर आवास दिलाने 4,.बारिश में गिरे कच्चे मकान का मुआवजा पचास हजार रूपये दिलाने 5अधिक वर्षा से से धान की फसल मे लगे रोगों पर सरकार द्वारा उचित मुआवजा दिलाने 6पात्र गृहस्थी योजना का पूर्ण सर्वे करा अपात्रों को अलग कर पात्रों को गरीब किसान व मजदूरों को पुन:जोड़ने 7.युरिया कि किल्लत को दूर करके किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने 8._छतोह वाया गॉधी नगर को गढ्ढा मुक्त करने व 10.गढा ड्रेन व विशेषरपुर ड्रेन की खुदाई कराये जाने जिससे हजारों बीघे धान की फसल नष्ट हो गयी उन किसानों को मुआवजा दिलाने के लिये पंचायत का आयोजन किया वहीं एक महीने के अंदर उपरोक्त बिन्दुओं का निस्तारण ना होने पर पावर हाउस छतोह पर धरने की चेतावनी दिया गया!इस मौके पर भाकियू जिलाध्यक्ष संतोष कुमार आलम जहीर शिवबहादुर सिंह अवर अभियंता छतोह जीशान अंसारी व समस्त भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.