फतेहपुर। न्यूज वाणी बढ़ती मंहगाई एवं पेट्रोल डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोत्तरी के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा बुलाये गए भारत बन्द का जनपद में मिला जुला असर रहा। कार्यवाहक जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार गौड़ व शहर अध्यक्ष मो आरिफ गुड्डा की अगुवाई में शहर में कार्यकर्ताओ ने घूम घूम कर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की नीतियों और बढ़ती मंहगाई के विरोध में लोगो से बन्द में शामिल होने की अपील करते रहे। वहीं खागा व बिन्दकी में भी नगर नगर अध्यक्षो की अगुवाई में बन्द का आयोजन किया गया। जनपद में आंशिक रूप से व्यापारिक प्रेतिष्ठान एवं दुकाने बन्द रही। बन्दी को सफल बनाने के लिये कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह से तय शुदा स्थान रेलवे क्लब के समीप एकत्र हुए जहाँ से जुलूस बनाकर रेलवे ट्रेक पहुंचे कांग्रेसियों के रेल रोके जाने की संभावना से पहले से ही मुस्तैद कई थानों की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें नियंत्रित कर रेलवे ट्रैक से हटा पाई इस दौरान कार्यकर्ताओ एवं पुलिस बल के बीच हल्की धक्का मुक्की भी हुई तुरन्त बड़े नेताओं ने स्थिति के संभालते हुए मामले को शांत कराया तत्पश्चात कार्यकर्ताओ का जुलूस मुख्य मार्गो स्टेशन रोड, शादीपुर पटेल नगर, आईटीआई रोड, वर्मा चौराहा,कबाड़ी मार्केट, पीरनपुर,अरबपुर होते हुए जवालागंज बस स्टॉप स्थित शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जाकर समाप्त हुआ जुलूस में कार्यकर्ताओ ने मंहगाई के विरोध में स्लोगन लिखी पट्टिकाएं लेकर केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया।कई कार्यकर्ता ने पेट्रोल डीजल की कीमतों के विरोध में धरने पर बैलगाड़ी से पहुंच कर प्रदर्शन किया। जवालागंज बस स्टाप स्थित शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जुलुस ने जनसभा का रूप ले लिये जहाँ कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष मो आरिफ गुड्डा ने कहाकि केंद्र की मोदी सरकार केवल पुंजिपतियो के लिए कार्य कर रही है पेट्रोल डीजल की कीमतें लगातार आसमान छू रही रही है जिसका असर आम जनता के जनजीवन पर पड़ रहा है बढ़ती मंहगाई से आम जनमानस बेहाल है। उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर चुनाव पूर्व जनता से किये हुए एक भी वादा पूरा न किये जाने का आरोप लगाते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार को पूरी तरह असफल बताया। इस मौके पर पूर्व विधायक अमरनाथ सिंह अनिल, देवेन्द्र सिंह गौतम, राजू लोधी, नीटू मिश्रा, मनोज घायल, महेश द्विवेदी, राजन तिवारी, विनय तिवारी, औसाब अहमद, शादाब अहमद, चौधरी मोईन राईन, पीयूष दीक्षित, अकील कुरैशी, पं. रामनरेश महराज, साहब अली, आदित्य श्रीवास्तव, पंकज गौतम समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।