किशनपुर/फतेहपुर।सरकार की लाख प्रयासों के बाद गौ रक्षा गौशाला योजना हो रही धड़ाम क्षेत्र की जनता आवारा गौवन्सो से हो रहीं परेशान/
योगी सरकार भले ही करोड़ों रुपए खर्च करदी हो गौशाला बनवाने में या फिर चाहे कितनी भी शक्ति से अन्ना गायों के लिए गौशाले की सौगात का बखान करें लेकिन अभी भी कई ग्राम सभा में गौशाले की सुविधा नहीं है जहां पर क्षेत्र के किसान आवारा पशुओं से परेशान हैं जबकि क्षेत्र के किसानों कि कई एक बार शिकायत के बाद भी अब तक इन अन्ना मावेशी के रखरखाव के लिए गौशाला नहीं बनी है और किसानों के लाख प्रयासों के बाद फसल की बुवाई करते ही गायों का काफिला मजलूम किसानों के पेट का जीका छीनने का काम करती है /
आपको बता दे।
जनपद की विजयीपुर ब्लाक के चंद वाइन डेरा बहरी का डेरा भसरौल जैसी ग्राम पंचायत है जहां पर गौशाला जैसी सुविधा से क्षेत्रवासी अभी वंचित हैं जिससे आवारा गौवन्सो के कहर से अपना माथा पीट रहे हैं जहां पर किसानों की फसल की सुरक्षा के लिए गौशाला जैसी नाम की चीज नहीं बनी है जबकि सरकार किसानों की फसल सुरक्षा गारंटी योजना चला रही है यदि किसी ग्राम पंचायत में गौशाला है भी तो वहां पर गौशाला के अंदर सिर्फ गिने-चुने जानवर हैं, *जबकी इन वंचित क्षेत्रों में अभी भी सौ दो सौ अन्ना मवेशियों का गिरोह सक्रिय है*/
आखिर इन क्षेत्रों के किसानों की फसल सुरक्षा कब की जाएगी और अधिकारी इनकी ओर कब तक ध्यान देगा बहुत ही अहम विषय है/
न्यूज वाणी समाचार
किशनपुर /संवाददाता
राज / यादव