नशीली दवाओं के खतरे पर कार्यशाला का आयोजन- *ब्यूरो मुन्ना बक्श*

 

बाँदा। कमांडिंग ऑफिसर उत्तर प्रदेश एनसीसी बटालियन फतेहपुर कर्नल ओपी शर्मा के दिशा निर्देशन में आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज बांदा में संचालित जूनियर डिवीजन तथा सीनियर डिविजन एनसीसी इकाई के कैडेटों के मध्य नशीली दवाओं के खतरे पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यशाला का उद्देश्य जनमानस में नशीली दवाओं से होने वाली हानियों के प्रति जागरूक करना मुख्य वक्ता श्री राघवेंद्र सिंह प्रवक्ता आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज बांदा ने इस विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी कि देश की युवा पीढ़ी किस प्रकार नशे की आदी होती जा रही है इनसे हम अपने आप को किस प्रकार बचा सकते हैं और समाज को जागरूक कर सकते हैं क्योंकि जो व्यक्ति इन दवाओं की गिरफ्त में आ जाता है आजीवन इसके दुष्प्रभावों से जूझता रहता है कार्यशाला में एनसीसी कैडेटों ने प्रश्न भी किए जिनका जवाब देकर उनको संतुष्ट किया गया कार्यशाला का आयोजन चीफ ऑफीसर मंगल प्रसाद हवलदार रामवीर सिंह हवलदार दीपक सिंह जाली के नेतृत्व में किया गया इस अवसर पर सीनियर अंडर ऑफिसर अभिषेक सिंह अंडर ऑफिसर नीरज लवलेश कुमार अंडर ऑफिसर निशू अनुरागी सार्जेंट अनामिका गुप्ता हेमराज सिंह बुशरा सिद्धकी सपना सिंह प्रांजली मानसी धुरिया कनिष्का अनीशा सविता पार्वती देवी स्वाति प्रजापति शालिनी सुभाषिनी सिंह सुमित सिंह सहित लगभग 216 कैडेटों ने प्रतिभाग किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.