संस्कृत विद्यालयों में नियुक्ति की जांच के आदेश*–फहीम भारतीय

बांदा। जिला विद्यालय निरीक्षक और प्रबंधक व प्रधानाचार्यों की मिलीभगत से संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में मानदेय पर नियुक्तियों में की गई मनमानी की जांच शुरू हो गई। डीएम के आदेश पर सीडीओ ने जिला विकास अधिकारी को जांच सौंपी है।शहर के विश्व विहार कालोनी निवासी आशुतोष शुक्ला ने डीएम से शिकायत की थी कि यमरेहीनाथ संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बंथरी, संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बबेरू, भुजरख में 2-2 और तिंदवारी, बिलगांव, ब्योंजा, महुटा, नरैनी, गड़रिया व गोखिया आदि में एक-एक पदों पर मानदेय पर नियुक्ति की गई है।यह सभी अभ्यर्थी संस्कृत विद्यालयों के प्रधानाचार्य व प्रबंधकों के रिश्तेदार हैं। नियुक्तियों में डीआईओएस पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। जिलाधिकारी अनुराग पटेल के निर्देश पर जांच शुरू हो गई है। उधर, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार का कहना है कि उनके ऊपर लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह से निराधार हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.