रुपए में बिका जिले का सारा कानून व प्रशासन **** नहीं की जाती कार्यवाही — अवधेश कुमार दुबे

😭मोरम माफियाओं के सामने दुम हिलाता प्रशासनिक अमला 😎 खागा 1 दिसम्बर घाट का संचालन शुरू होते ही प्रतिबंधित मशीनों से खनन एवं ओवर लोडिंग का खेल परवान चढ़ने लगा है।जिसकी तरफ न तो प्रशासनिक अधिकारियों की न ही सम्बन्धित विभाग में कुंडली मारकर बैठे जिम्मेदारों की नजरे पहुँच रही है*बतादें की किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित संगोली पुर मढ़ैय्यन मौरंग खदान में शुरुआती दिनों से ही प्रतिबंधित मशीनों से खनन एवं ओवर लोडिंग का खेल चालू हो गया है। सूत्र की माने तो उक्त खेल की जानकारी से न तो प्रशासनिक अमला और न ही सम्बन्धित विभाग में बैठे जिम्मेदार अंजान है। बताया गया कि पोक लैंड मशीनों से रात के अंधेरे में खनन का कार्य तो होता ही है इसके अलावा दिन के उजाले में भी उक्त मशीने गरजती है। जिसकी तरफ किसी भी जिम्मेदार की निगाहें नही पहुँच रही हैं। सूत्रों की माने तो अंकुश लगाने वालों की आखों पर घाट संचालको द्वारा घाट शुरू करने से पूर्व ही गुलाबी रंग वाला मोटा चश्मा जो पहना दिया गया हैं जिसकी वजह से किसी को कुछ नजर ही नही आ रहा हैं।*हरे रंग के फ्रेम पर गुलाबी कलर का बना मोटा चश्मा पहन लेने के कारण ओवर लोडिंग पर लगाम लगाने वाले जिम्मेदारों को भी कुछ नही दिखाई पड़ता है।*बताते चले कि घाट से ओवर लोड मौरंग लाद कर निकलने वाले ट्रक व ट्रैक्टर दो पुलिस चौकियों समेत कोतवाली के सामने से हर दिन हर समय निकलते रहते हैं।खास बात तो यह है उक्त ओवर लोड वाहन तहसील प्रशासन के दो जिम्मेदार पदों पर बैठे अधिकारियों के आवास के सामने से होकर ही अपने गंतव्य स्थान तक जाने के लिए गुजरते हैं।
*न्यूज़ वाणी खागा से तहसील संवाददाता अवधेश कुमार दुबे खागा

Leave A Reply

Your email address will not be published.