बेहिसाब यात्रियों से भरी नावें दे रहीं मौत का दावत*– राज यादव

 

किशनपुर/फतेहपुरक्षेत्र के किशनपुर दांदो घाट पर संचालित नावों में ओवरलोड थमने का नाम नहीं ले रहा है 2 जनपदों को जोड़ने वाले इस घाट पर बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन होता रहता है यमुना की जलधारा को पार करके आने जाने वालों को एकमात्र साधन नाव ही है जिसमें नाविकों की मनमानी से लगातार ओवरलोड नावे संचालित की जा रही है जो कि निरंतर खबरें प्रकाशित होने के बाद भी जिम्मेदार जनपद जनप्रतिनिधि व क्षेत्रीय अधिकारी बेखौफ़ कुंभकरण की नींद में सो रहे हैं साथ ही बड़ी संख्या में बाइकों को भी यमुना पार कराया जा रहा है/जिसके एवज में रुपए वसूल किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग द्वारा दांदो घाट पर चार नावों का संचालन कराया जा रहा है कहने का तो नाव का संचालन निशुल्क कराया जा रहा है लेकिन लोगों की बाइकों का ₹30 प्रति बाइक के हिसाब से वसूल किया जा रहा है बताते हैं कि बांदा जनपद के करीब आधा सैकड़ा से अधिक गांव के ग्रामीणों द्वारा किशनपुर कस्बे में व्यापार के सिलसिले में आना-जाना बना रहता है दोआबा सहित बांदा के लोग व्यापार के सिलसिले में बाइक लेकर आवागमन करते हैं जिसका उन्हें रुपए अदा करना पड़ता है/

जिससे कभी भी हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है इसके बावजूद।नाविकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रहे नाविकों का कहना है कि अधिकतर लोग बाइक लेकर आते हैं जल अधिक होने के कारण बाइकों को लादना पड़ता है इसका कोई रुपए नहीं लिया जाता बाइकों को नाव में चढ़ाने व उतारने वाले लोग पैसा लेते हैं जिससे उनका कोई लेना देना नहीं है/वही यमुना नदी पार करके आने वाले यात्रियों का कहना है घाट पर चलने वाले समस्त नाविक मनमानी तोहरे से सवारी भरते हैं जिन्हें मना करने पर अपनी मनमानी हरकत से नहीं मानते वही सवारी का ₹20 व बाइक का ₹30 लिया जाता है जोकि नाव संचालक की मनमानी से सरासर अन्याय किया जा रहा है/

न्यूज वाणी समाचार
किशनपुर / संवाददाता
राज यादव 📲8081256538

Leave A Reply

Your email address will not be published.