फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर गंगा बचाओ संघर्ष समिति द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज पूर्णिमा के अवसर पर ओम घाट भिटौरा में माँ गंगा की आरती की गयी। आरती के पश्चात गंगा प्रहरियों ने संकल्प किया कि प्रचार प्रसार के माध्यम से गंगा भक्तों को गंगा की स्वच्छता के लिए जागरूक करने का काम करेंगे। ताकि वह गंगा में कुछ भी प्रवाहित न करें तथा गंगा को साफ रखने में अपना सहयोग प्रदान करें।
गंगा बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र शरन सिम्पल के नेतृत्व में आज पूर्णिमा पर गंगा प्रहरियों ने माँ गंगा की आरती करते हुए गंगा को निर्मल व अविरल रखने में अपना सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिलाया। गंगा आरती स्वामी विज्ञानानन्द महाराज द्वारा करायी गयी। यजमान के रूप में इन्टर टापर रजनीश शुक्लका अपनी माता श्रीमती गीता शुक्ला-पिता कैलाश नारायण शुक्ला विद्यालय के प्रधानाचार्य जवाहर सिंह राठौर के साथ आरती में हिस्सा लिया। समिति के अध्यक्ष सिम्पल ने कहा कि वह सभी गंगा प्रहरियों के आभारी है जो अपना कीमती समय निकालकर माँ गंगे की आरती में शामिल होते है। इसी तरह से आवश्यकता है कि मां गंगे की स्वच्छता के लिए भी सभी गंगा भक्त अपना थोड़ा-थोड़ा समय देकर पुन्य अर्जित करें।
इस मौके पर गायत्री परिवार के गिरधारीलाल गुप्ता, डा0 आरपी दीक्षित, एसपी शुक्ला, बिपिन बिहारी शरन, जय प्रकाश सिद्धराज, हृदयेश श्रीवास्तव, श्रीमती राजकुमारी, आशा त्रिपाठी, सुशीलचन्द्र दीक्षित, जुगुल दीक्षित, अपराजिता दीक्षित, व्यापारी नेता शिवचन्द्र शुक्ला, सुधा सहरहा, विजय निगम, उमेश तिवारी, दीपक श्रीवास्तव, समिति के महामंत्री विनोद कुमार गुप्त, मीडिया प्रभारी आशीष अग्रहरि, गिरजा शंकर सोनी, दिलीप मोदनवाल, अरूण जायसवाल, अमित शरन बाबी, दिलीप मोदनवाल, गुड्डू मोदनवाल, अमित गुप्ता, वेद प्रकाश गुप्ता, अरूण जायसवाल, मानवीराज, भाव्या दीक्षित आदि रहे।