नवाब टैंक स्थल में कैण्डल जलाकर मनाया गया किसान स्मृति दिवस- *ब्यूरो मुन्ना बक्श*

सपा के राष्ट्रीय आह्वान पर शहीद किसानों को दी गई श्रद्धांजलि

 

बांदा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के आह्वान पर आज दिनांक 3 दिसंबर को नवाब टैंक स्थल में कैंडल जलाकर लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे द्वारा अपनी कार से किये गये एक्सीडेंट में मारे गए किसानों की याद में किसान स्मृति दिवस मनाया गया। बीते 2 माह पहले लखीमपुर खीरी में आंदोलन कर वापस जा रहे किसानों के ऊपर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे ने निर्ममता पूर्वक कार चढ़ा दी थी जिसमें पत्रकार सहित कई किसानों ने दम तोड़ दिया था। इस घटना की जहां पूरे देश और प्रदेश में निंदा की गई है वहीं भाजपा सरकार में अभी तक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त नहीं किया गया है। समाजवादी पार्टी ने हर माह की 3 तारीख को शहीद किसानों की श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया है जिसके तहत महिला सभा के नगर अध्यक्ष नीलम गुप्ता की अगुवाई में नवाब टैंक स्थल में श्रद्धांजलि दी गई है। इस दौरान अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष मुशीर अहमद फारुकी चेयरमैन मोहन साहू सुशील त्रिवेदी महिला सभा की जिला अध्यक्ष उर्मिला वर्मा रानी देवी श्रीवास शुभम तिवारी भरत पाल रोहित यादव योगेश यादव लक्ष्मीकांत शुक्ला रोशनी रिचा रिया अंकित अंकुश शिवेन्द्र मोहित अवस्थी जुनैद ताहिर अली वसीम भाई हैदर भाई गोलू गुप्ता शिवाकांत सहित करीब दो दर्जन लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.