न्याय नहीं मिला तो अस्थि कलश लेकर करेंगे लखनऊ कूंच- *ब्यूरो मुन्ना बक्श*

 

बाँदा। चर्चित अमन त्रिपाठी हत्याकांड में अमन के माता-पिता के द्वारा अशोक लाट बांदा में सीबीआई जांच को लेकर क्रमिक अनशन किया जा रहा है विगत दिनों महोबा में दिवंगत अमन त्रिपाठी की मां मधु त्रिपाठी से कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने मुलाकात कर योगी सरकार को ट्वीट करते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी तो वहीं पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समाजवादी विजय रथ यात्रा लेकर आए थे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सरकार बनने पर हर मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया और अनशन समाप्त करने का आग्रह भी किया था लेकिन पीड़ित परिवार के द्वारा लगातार क्रमिक अनशन जारी है पीड़ित परिवार का कहना है कि जब तक सीबीआई जांच नहीं होती तब तक अनशन जारी रहेगा हम हर कुर्बानी देने को तैयार हैं। चर्चित अमन त्रिपाठी हत्याकांड में आया नया मोड़दिवंगत अमन त्रिपाठी के माता-पिता के द्वारा लगातार किए जा रहे क्रमिक अनशन में उस समय मोड़ आ गया जब दिवंगत की मां मधु त्रिपाठी ने जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल के कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 2 दिन के अंदर अगर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीबीआई जांच नहीं कराते तो दिवंगत अमन त्रिपाठी की अस्थि कलश लेकर लखनऊ के लिए कूच करेंगे मधु त्रिपाठी का कहना है कि 2 महीने गुजर रहे हैं लेकिन पुलिस के द्वारा जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है जबकि पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर अतुल वर्मा ने स्वयं स्वीकार किया है कि लाश जली हुई थी जो कि पोस्टमार्टम में उजागर नहीं की गई मैं अपने पुत्र के न्याय पाने को दर-दर भटकने को मजबूर हूं मुझे जान से मारने की धमकी मिलती रही जिसके कारण अपने पुत्र की अस्थि कलश लेकर खुले मैदान में बैठे हैं ताकि हमें खुले में ही मारा जाए जिससे समाज में यह संदेश जाए कि समाज में इस सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है जब हम लोग भाजपा सरकार के कार्यकर्ता हैं तो हमारी नहीं सुनी जाती तो आम जनमानस का क्या होगा जिलाधिकारी बांदा के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में मधु त्रिपाठी ने आग्रह किया है कि मैं उत्तर प्रदेश पुलिस के किसी भी जांच से संतुष्ट नहीं हूं पूरे प्रकरण की सीबीआई की जांच कराई जाए जिससे मैं अपने पुत्र की अस्थि गंगा जी में विसर्जित कर सकूं पीड़ित परिवार ने कहा है कि अगर 2 दिन के अंदर हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो अपने पुत्र की अस्थि कलश लेकर परिवार सहित लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे जिसकी रास्ते की पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.