18 वर्षीय छात्रा ने की आत्महत्या, नहर किनारे मिली स्कूटी 

 

 

पंजाब के पटियाला जिले में त्रिपड़ी टाउन की रहने वाली एक लड़की के आईलेट्स की परीक्षा में कम बैंड आने पर भाखड़ा नहर में कूदकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लड़की की लाश को गांव पसियाना के नजजीक नहर से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी राजिंदरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।

मृतक की पहचान क्रिस्पी (18) के तौर पर हुई है। पुलिस के मुताबिक क्रिस्पी पढ़ाई को लेकर पिछले कुछ समय से काफी परेशान रहती थी। वह एक निजी इंस्टीट्यूट में विदेश जाने के लिए आईलेट्स की तैयारी कर रही थी। बीते दिनों उसके परीक्षा में बैंड कम आ गए। जिससे वह और मानसिक तनाव में आ गई थी। इसी बीच वह घर से लापता हो गई। तलाश करते समय उसकी एक्टिवा नाभा रोड पर नहर के किनारे मिली। बाद में तलाश करने पर लाश नहर से बरामद हुई।

अबोहर में फाजिल्का रोड निवासी आठवीं कक्षा की छात्रा की मौत मानसिक परेशानी के चलते गुरुवार को घर में फंदा लगाने से हुई थी। यह जानकारी थाना नंबर-1 की पुलिस ने मृतका के पिता बालक राम के बयान दर्ज करते हुए दी। पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

जांच अधिकारी शरणजीत सिंह ने बताया कि जांच में पता चला कि मृतका के गले में फंदा लगाने जैसे कई निशान थे। इसे गंभीरता से लेते हुए मृतका की बहन व पिता से पूछताछ की गई। इसमें खुलासा हुआ कि उक्त लड़की भावना काफी समय से मानसिक तौर से परेशान थी। परिवार के लोग उसे डॉक्टर को दिखाने के बजाय तांत्रिकों से झाड़-फूंक करवा रहे थे। इस कारण उसकी तबीयत दिनों-दिन बिगड़ती चली गई। इसी के चलते गत दिवस उसने घर में फंदा लगाकर जान दे दी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.