पांच ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई कर आधे रास्ते से ही लौटी टीम दो के ऊपर जुर्माना*

खनन माफियाओं में मची खलबली खनन छेत्र से भागती दिखी पोकलैंड मशीने*

 

किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत संचालित हो रहे संगोलीपुर मडैयन मोरम खदान से निकलते हुए ओवरलोड वाहनों पर लगातार क्षेत्रीय महकमे के जिम्मेदार चुप्पी साधे बैठे हुए थे और सांठगांठ कर खनन माफियाओं को संरक्षण दे रहे थे जिस पर खनन अधिकारी ने अपना रौद्र रूप दिखाया है और कई वाहन सीज किए हैं।
जानकारी के मुताबिक किशनपुर थाना क्षेत्र के संगोलीपुर मडैयन मोरम खदान में शनिवार की देर शाम खनन अधिकारी राजेश कुमार ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए छापेमारी की जिसमें आरटीओ ने पांच ओवरलोड वाहनों को सीज कर दिया जिसके बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया हालांकि खनन अधिकारी राजेश कुमार की टीम खनन के आधे रास्ते से ही वापस लौट गई शायद ऐसा लगा कि खनन माफियाओं ने खनन अधिकारी राजेश कुमार की टीम पर भी अपना जाल बिछा दिया और आरटीओ की टीम भी उसी जाल में फंस गई और आधे रास्ते से ही वापस लौट गई खैर अगर आरटीओ की टीम खदान तक जाती तो ओवरलोड वाहनों की भरमार लगी मिलती और ओवरलोडिंग का खेल सामने आ जाता ज्ञात हो कि पिछले कई दिनो से खनन माफियाओं के काले कारनामों को मीडिया द्वारा लगातार दिखाया जा रहा था जिस पर क्षेत्रीय महकमों के जिम्मेदार चुप्पी साधे बैठे थे और सांठगांठ कर खनन माफियाओं को बढ़ावा दे रहे थे जिससे खनन माफिया बड़ी-बड़ी बूम वाली मशीनों से मानक की धज्जियां उड़ाते हुए अवैध खनन करा रहे हैं और सड़कों पर ओवरलोड वाहन दौड़ा रहे थे जिस पर लगातार मीडिया द्वारा खबरों को प्रकाशित किया गया जिस को संज्ञान में लेते हुए शनिवार की देर शाम संगोलीपुर मडैयन मोरम खदान पहुंचकर पांच ओवरलोड वाहनों को सीज किया है वही खनन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि ओवरलोड के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.