फिल्म मे अभिनय के जरिये सम्पत पाल महिलाओं के लिए बनी मिशाल

फतेहपुर। न्यूज वाणी महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई लड़ उनको इंसाफ दिलाने के नाम से प्रख्यात गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय कमाण्डर सम्पत पाल अभिनेता सलमान खाॅन के बिग बाॅस शो के बाद अब फिल्मों मे अभिनय कर महिलाओं के लिए एक मिशाल कायम कर रही हैं। मंगलवार को कलक्टरगंज स्थित गुलाबी गैंग के जिला कमाण्डर शैल त्रिपाठी के आवास मे पत्रकारों से बातचीत करते हुए राष्ट्रीय कमाण्डर सम्पत पाल ने बताया कि फिल्म जाको राखो साईंया की शूटिंग मेरठ के मवाना ढकौली समेत अन्य शहरों के प्रमुख स्थानांे मे हो रही है। जिसमे मुख्य अभिनेता राजपाल यादव और मै सम्पत पाल के अलावा प्रतिमा काजमी हैं जिसमे राजपाल यादव का नाम जीवनलाल व उनका गुलाबी गैंग की संस्थापक के रूप मे अपना रोल अदा कर रही हैं। जिसमे पुलिस द्वारा किये जा रहे अत्याचारों की लड़ाई वह महिलाआंे के साथ मिलकर लड़ती हैं और उन्हें अधिकार दिलाती हैं। राष्ट्रीय कमाण्डर सम्पत पाल ने कहा कि जिस तरह वह जीवन मे संगठन के बल पर महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई लड़कर इंसाफ दिलाने का काम करती आ रही हैं उसी तरह फिल्म मे भी उन्हें काम मिला है। जिसमे वह अभिनेता राजपाल यादव के साथ मुख्य भूमिका के रोल मे अभिनय कर रही हैं और यह फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी हैं जो जनवरी माह मे एक साथ पूरे देश मे रिलीज होगी। उन्होनें कहा कि इस फिल्म मे फिल्मी दुनिया के महसूर कलाकारों ने भी इसमे अभिनय किया है। फिल्म के निर्माता इरशाद खाॅन, निर्देशक राजीव कइया के निर्देशन पर फिल्म बनी है जिसमे सपना चैधरी, दीप राणा, अग्नि पंवार, जाकिर हुसैन, रजनीश दुग्गल, शकील आजमी आदि कलाकार सामिल हैं। इस मौके पर प्रदेश कमाण्डर सुशीला मौर्य, जिलाध्यक्ष शैल त्रिपाठी, रेनू शर्मा, मंजू शुक्ला, निर्मला सिंह मौजूद रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.