यातायात पुलिस इटावा एवं परिवहन विभाग इटावा द्वारा तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का किया गया शुभारंभ।*–संजीव शर्मा

 

इटावा जिलाधिकारी इटावा श्रीमती श्रुति सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जयप्रकाश सिंह के निर्देशन में यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रुप से तृतीय सडक सुरक्षा सप्ताह (दिनांक 06.12.2021 से 12.12.2021 तक) का शुभारंभ किया गया । जिसके सबंध में जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित की गयी । गोष्टी में सम्मिलित सभी अधिकारी/ कर्मचारीगणों व एनसीसी कैडेट्स के द्वारा यातायात नियमों के पालन करने एवं आम जनमानस को यातायात नियमों का पालन कराने की शपथ ली गई।यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार वाहन को मुख्य अतिथि सरिता भदौरिया सदर विधायिका इटावा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । यह प्रचार वाहन सप्ताह भर जनपद इटावा में भ्रमणशील रहकर जनता को यातायात के नियमों को पालन करने एवं सडक दुर्घटना से बचाव के नियमों के प्रति जागरुक करेगा । इस अवसर पर एआरटीओ इटावा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा, क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात इटावा व अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.