बाबा साहब ने समाज को एक सूत्र में पिरोने का किया काम : योगेश मौर्य*

परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब के मूर्ति का अनावरण*

 

*कौशांबी ।*संविधान निर्माता, दलितों के मसीहा भारत रत्न डा. बाबासाहेब आंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर ग्राम सभा पथरावा में इंजीनियर योगेश कुमार मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर बाबा साहब की मूर्ति का अनावरण किया। तथा आए हुए आम जनमानस को संबोधित करते हुए की बाबा साहब ने समाज मे सभी को एक सूत्र में पिरोने का काम किया उसके लिए उन्होंने भारतीय संविधान का निर्माण किया जिससे सभी को अपना हक मिल सके । वे दबे कुचलो की लिए एक आदर्श के रूप में थे । उसके बाद उन्होंने सरकार के माध्यम से गरीब व निर्बल लोगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दिया तथा सरकार के विकास कार्यो को सबको बताया । तथा कहा कि सरकार की के विकास कार्य को देखते हुए सभी लोगों को आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट करने हेतु निवेदन किया एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के उपरान्त परास, लोहंदा, भरेठाबाग एवं हिसामपुर माढो आदि ग्राम सभाओं में जाकर हर बूथ अपना यूथ कार्यक्रम के माध्यम से केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए निवेदन किया। साथ में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रिंकू मौर्य,रामराज मौर्य , राकेश मौर्य , बिजेंद्र केसरवानी , सूरज विश्वकर्मा , हेमंत , दुर्गा प्रसाद, सुनील साहू आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.