दुर्गावती (कैमूर) जिला के स्थानीय क्षेत्र जहां एक तरफ सरकार किसानों की मदद करने के लिए कटिबद्ध है तो दूसरी तरफ खाद की किल्लत और खरीदारी से किसान परेशान है तो वहीं एक किसान के सरसों की खड़ी फसल को अज्ञात के द्वारा पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया ।यह वाक्या थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरैया निवासी पप्पू प्रसाद राम पिता बनारसी राम के सरसों के खड़ी फसल के साथ हुआ है ।उन्होंने अपने खेत में सरसों की बुवाई कि थी जिसे कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा सरसों की खड़ी फसल को नष्ट कर दिया गया। उक्त किसान ने बताया कि हम गरीब मजदूर किसान कड़ी मेहनत करके खेती करते है जिसे दुश्मनी की भावना से कुछ अज्ञात लोगों ने हमारे खेत में लगे सरसों कि खड़ी फसल को उखाड़ कर फेंक दिया । इस तरह की घटना हमारे साथ दोबारा किया गया है ।यह काम बर्बादी का आवारा पशुओं से होता था लेकिन अब तो यहां दुश्मनी की भावना से भी होने लगा है। उन्होंने बताया कि मैं एक बिगहा में सरसों का फसल लगाया हुआ था जिसको कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा उखाड़ कर फेंक दिया गया । इसकी सूचना स्थानीय थाना को दे दी गई है अब देखना यह है कि शासन प्रशासन के लोग किसान की कितना मदद करते हैं।