बाराबंकी जिले में दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे एक दर्जी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद बाइक सवार नकाबपोश बदमाश भाग निकले। पुलिस मामले की जांच के साथ ही दोषियों का पता लगा रही है।सुबेहा थाना क्षेत्र के भटगंवा निवासी शौकत अली (36) सुबेहा मार्ग के चौधरी का पुरवा चौराहे पर एक दुकान में कपड़ा सिलाई का काम करता था। जहां संडवा गांव निवासी महेश (28) भी सिलाई सीख रहा है।
सोमवार की शाम दुकान बंद करके दोनों बाइक से घर जा रहे थे। भटगवां संपर्क मार्ग पर नहर कोठी के पास एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने बाइक चला रहे शौकत पर तमंचे से फायर कर दिया। गोली चलने की आवाज सुन आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों के दौड़ने पर बदमाश बाइक लेकर मौके से भाग गए। शौकत के सिर में गोली लगने से दोनों बाइक से गिर गए जिससे महेश को भी चोटें आई हैं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को बेहोशी की हालत में सीएचसी भेजा। जहां से शौकत को गंभीर अवस्था में लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। घायल महेश ने बताया कि एक बाइक पर सवार दोनों बदमाश मुंह पर कपड़ा बांध कर ढके हुए थे। शौकत के पिता हामिद ने बताया कि तीन दिन पहले दुकान पर किसी से विवाद होने की जानकारी मिली है। भतीजे चांदबाबू ने बताया कि तीन दिन पहले भटगवां के एक व्यक्ति की बाइक की टक्कर लगने से विवाद होने पर धमकी दी थी। घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत है।
थाना प्रभारी शिव नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस मौके की जांच कर स्थानीय लोगों व घायल के परिवारीजनों से बात कर रही है। बदमाशों की तलाश की जा रही है। देर रात शौकत के चाचा शफीक ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान शौकत की मौत हो गई है। शौकत के चार बच्चे हैं। इसमें तीन बेटियां व एक बेटा है।