बाँदा। शहर के मर्दन नाका मोहल्ले में मन्तशा खान ने गरीब परिवारों की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का बीड़ा उठाया है* *फहीम भारतीय*
वह मन्तशा प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से महिलाओं व युवतियों को सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, मेहदी, ब्यूटीशियन और बॉम्बे आर्ट आदि व्यवसायिक प्रशिक्षण देकर उनका भविष्य सवांर रही हैं। मन्तशा कहती हैं कि उनके प्रशिक्षण केंद्र में अब तक करीब दर्जनभर महिलाओं व युवतियों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वावलंबन को अपनाया है और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने में सहयोग कर रही हैं। मन्तशा बताती हैं कि उनके केंद्र में जहां महिलाओं को कम शुल्क में प्रशिक्षित करके खुद का व्यवसाय स्थापित करने के लिए प्रेरित किया जाता है, वहीं गरीब और असहाय महिलाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है।
इस नंबर पे सम्पर्क करे *9919933431*