सूची सलोन रायबरेली।लॉक डाउन के आसार नहीं फिर भी सुगबुगाहट से पान मसाला व गुटखा की कालाबाजारी फिर से जोर पकड़ लिया हैं।थोक व्यापारियों ने पान मसाला व गुटखा जैसे उत्पाद का बड़े पैमाने पर भंडारण कर अचानक कीमतें बढ़ा दी। 15 से ₹20 प्रति पैकेट महंगा कर बेच रहे हैं। जिसका असर खाने के शौकीनों से लेकर छोटे छोटे दुकानो पर देखने को मिल रहा है।सलोन विकासखंड के सूची कस्बा समेत विभिन्न कस्बों में थोक दुकानदारों के हौसले इस कदर बुलंद है कि ज्यादा बिकने वाले पान मसाला व गुटखा को स्टाक कर जमकर कालाबजारी की जा रही हैं।ऐसे में छोटे दुकानदार महंगे रेट पर खरीद कर पुराने दाम में बेचने को मजबूर हो रहे हैं।प्रशासन द्वारा इन पान मसाला एवं गुटखा जैसे उत्पाद पर डंप कर रहे थोक दुकानदारों के विरुद्ध उचित कार्यवाही नही की गई तो ऐसे उत्पादको की कालाबाजारी बीते हुए लॉकडाउन महंगाई के रिकॉर्ड तोड देगी।छोटे दुकानदारों का कहना है कि गुटखा के थोक विक्रेता रातो रात लखपति बनने के चक्कर में कालाबाजारी करने के लिए स्टॉक तैयार कर रहे हैं। लॉकडाउन के आहट का बहाना बताकर 15 रुपये से लेकर 20 रुपये तक महंगे दाम में बेंच रहे हैं।