न्यूज वाणी इटावा उ0प्र0 आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई, इटावा के अर्न्तगत संचालित पैरामेडिकल विज्ञान महाविद्यालय, फार्मेसी महाविद्यालय एवं नर्सिंग महाविद्यालय के विभिन्न डिग्री एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के शैक्षिक सत्र 2021-22 में प्रवेश हेतु आनलाईन रजिस्ट्रेशन 06 दिसम्बर 2021 से 15 दिसम्बर 2021 तक चलेंगे। यह जानकारी सीपीपीनेट-2021 कमेटी के अध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि सीपीपीनेट-2021 से सम्बन्धित सभी सूचनायें विश्वविद्यालयकीवेबसाइटwww.upums.ac.in पर उपलब्ध है। आवेदन केवल आनलाईन स्वीकार होगा तथा कोई भी प्रार्थना पत्र डाक, ई-मेल तथा व्यक्तिगत रूप से स्वीकार नहीं होगा। प्रवेश परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) द्वारा सम्पन्न करायी जायेगी तथा मेरिट के आधार पर ही अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के द्वारा पाठ्यक्रमों का आवंटन किया जायेगा। सीपीपीनेट-2021 हेतु विभिन्न पाठ्यक्रमों में आवेदन हेतु एक ही आवेदन पत्र भरना पर्याप्त है।सीपीपीनेट-2021 कमेटी के अध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि सीपीपीनेट-2021 परीक्षा परिणाम, मेरिट सूची, काउंसिलिंग एवं अन्य सम्बन्धित सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध करायी जाएगी। अतः समस्त अभ्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वह विश्वविद्यालय की वेबसाइट को भी प्रतिदिन देखते रहें।