फतेहपुर। न्यूज वाणी जिला अस्पताल मे आउट सोर्सिंग के माध्यम से संविदा पर तैनात स्टाप नर्सों ने एक दिन पूर्व जहां कार्य बहिष्कार करते हुए लम्बित मानदेय दिये जाने के साथ समायोजन के लिए आवाज बुलंद की थी वहीं बुधवार को संविदा कर्मचारियों ने शासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर लम्बित मानदेय दिलाये जाने की मांग किया। संविदा नर्सों द्वारा किये गये कार्य बहिष्कार से स्वास्थ्य सेवायें भी प्रभावित रही। मरीजों से ठसाठस भरे वार्डों मे संविदा कर्मियों द्वारा योगदान न दिये जाने से मरीजों को भी दिक्कते उठानी पड़ी। जिला अस्पताल मे तैनात महिला एवं पुरूष संविदा कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार के दूसरे दिन कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी करते हुए आवाज बुलंद की। आक्रोशित कर्मचारियों ने कहा कि पिछले कई माह से उन्हें मानदेय का भुगतान नही दिया गया है। जिससे उन्हें भारी दिक्कते उठानी पड़ रही हैं। काफी समय से सेवायें देने के बावजूद उन्हें उनका पूरा हक नही मिल रहा है। मानदेय मिलने के साथ समय से भुगतान न किया जाना शासन प्रशासन की संवेदनहीनता जाहिर करता है। जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन मे लम्बित मानदेय का भुगतान कराये जाने के साथ अवगत कराया कि एजेंसी द्वारा उनके मानदेय की कटौती भी की जाती है कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नही हुयी। आन्दोलित कर्मचारियों ने कहा कि निष्ठापूर्वक सेवायें देने के बावजूद उनकी समस्याओं का निस्तारण नही किया जा रहा है। मांग किया कि रिक्त पदों पर उनका समायोजन करते हुए सम्मानजनक जीवन जीने का हक दिये जाने के साथ वेतन भुगतान किया जाये। इस मौके पर मुकेश कुमार, अमिता सिंह, प्रेमा देवी, स्नेहलता, नीतू, अमिता, स्वाती देवी आदि मौजूद रहे।