नरैनी क्षेत्र में गौवंश हत्या के मामले में इंसाफ़ सेना ने डीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा*–फहीम भारतीय

जनपद बांदा के नरैनी तहसील में, लगभग 250 गोवंश को नरैनी एसडीएम व ईओ के निर्देश पर, मध्य प्रदेश के जंगल में ट्रकों में बुरी तरीके से ठूंस कर ले जाते समय कुछ गायों की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई थी !और कुछ बुरी तरीके से घायल भी हो गई थी! जिसकी सूचना ट्रकों के साथ गए कर्मचारियों ने अपने उच्च अधिकारियों को दी ! तत्काल उच्च अधिकारियों के निर्देश पर रातों-रात मरी हुई गायों को व घायल गायों को जेसीबी मशीन से खोदवाकर मिट्टी के नीचे दफना देने के फरमान जारी किए गए! आनन-फानन में कर्मचारियों ने अपने उच्च अधिकारियों का फरमान मानते हुए बेरहमी के साथ गोवंश को जिंदा दफनाकर चल दिए ! जब सुबह सवेरे ग्रामीणों ने देखा तो कुछ गोवंश सांसे ले रही थी! जिसकी सूचना ग्रामीणों ने प्रशासन को दी ,जिससे पूरे क्षेत्र में गोवंश के साथ की गई क्रूरता पर जनता में जबरदस्त आक्रोश है।
महोदय!
इस जघन्य अपराध के दोषी नरैनी एसडीएम व ईओ के विरुद्ध एफ ०आई० आर दर्ज करते हुए उन्हें उनके पद से तत्काल बर्खास्त किया जाए तो जनहित में बेहतर होगा!
ताकि भविष्य में ऐसे जघन्य अपराध करने से पहले पहले ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों की रूह कांप जाएं…!!!
आपका
ए.एस. नोमानी :-राष्ट्रीय अध्यक्ष बुंदेलखंड इंसाफ सेना

Leave A Reply

Your email address will not be published.