कानपुर के कल्याणपुर में रहने वाला युवक मरने से पहले अपने बेवफा प्यार के लिए वफा की इबारत लिख गया। बैंक सेलेक्शन की तैयारी कर रहे युवक ने खुदकुशी से पहले सुसाइड नोट में कुछ ऐसा लिखा मिला जो प्रेमिका की बेवफाई और उसकी वफा को उजागर करता रहा। प्रेमिका की फोटो के पीछे चंद लाइनें लिखकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस व फील्ड यूनिट की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर मामले की जानकारी स्वजन को दी।
मूल रूप से जालौन के दहेलखंड दिवारा निवासी रिटायर्ड फौजी ज्ञानेंद्र सिंह चौहान का 21 वर्षीय बेटा शिवम कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पी ब्लाक स्थित एक हास्टल में रहकर बैंक की तैयारी कर रहा था। जबकि बड़ा भाई हेमंत भी सेना में है और वर्तमान समय में लद्दाख में तैनात है। शिवम का किसी रेनू नाम की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी फोटो के पीछे सुसाइड नोट लिखकर मंगलवार रात शिवम ने बेडशीट के सहारे पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने अंदर से बंद दरवाजे का लॉक तोड़कर शव को बाहर निकाला।
कल्याणपुर इंस्पेक्टर अशोक कुमार दुबे ने बताया कि घटनास्थल से मिले युवती के फोटो के पीछे युवक ने सुसाइड नोट लिखा है। उसने मरने से पहले लिखा- रेनू तुमने अच्छा नहीं किया मेरे साथ, जब धोखा देना था तो प्यार क्यों किया। मेरे बाद रेनू को परेशान न किया जाए। युवक के सुसाइड नोट, मोबाइल फोन को कब्जे में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।