फतेहपुर पुलिस कप्तान के आदेश पर भारी पड़ा सिपाही का तबादला*– अवधेश कुमार दुबे

कोतवाली के अंडर ट्रांसफर कमाऊ पूत खुद को बचाने के लिए लगा रहे सत्ता पक्ष के एक बड़े नेता की परिक्रमा*

 

*👉मोरम घाट की गाड़ियों से अवैध वसूली के लिए कोतवाली के कमाऊपूतो ने अंडर ट्रांसफर होने के बाद भी नहीं छोड़ा अब तक अपना थाना क्षेत्र..*
*👉सत्ता पक्ष के एक बड़े नेता का खास बताएं जा रहे कोतवाली के कुछ कमाऊ पूत..*
*👉आखिर किसके इशारे पर खाखी करती ओवरलोड मोरम ट्रक वालों से रात के अंधेरों में अवैध वसूली..*
*👉फतेहपुर पुलिस कप्तान के लिए बड़ी चुनौती बना ट्रक इंट्री के नाम पे खाखी का अवैध वसूली गैंग..*

खागा फतेहपुर।एक कहावत तो आपने सुनी ही होगी ना बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया यह कहावत खागा कोतवाली के कुछ अंडर ट्रांसफर कमाऊपूतो के लिए बिल्कुल सही है जो 6 महीने से ज्यादा का भी वक्त बीत जाने के बाद भी कोतवाली नहीं छोड़ी और अपने काले धन की कमाई से साहब सहित सबको मैनेज कर फतेहपुर पुलिस कप्तान के आदेश को ताक में रख दिया और लगा दी पूरी ताकत दोनो हाथों से काली कमाई करने में क्योंकि उन्हें पता था कि हमारा तो ट्रांसफर हो ही चुका है अब जितना लूटना है लूट लो खागा कोतवाली को*
उत्तर प्रदेश में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी एक तरफ जहां अपने पुलिसकर्मियों को ईमानदारी से कार्य करने की नसीहत देते है और अधिकतर पुलिसकर्मी ईमानदारी से कार्य करते भी हैं और उत्तर प्रदेश के डीजीपी सारे पुलिसकर्मियों को ईमानदारी के साथ कार्य करने वा उत्तर प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने में लगे हैं पर वही कुछ खाखी धारियों ने खुद को घूसखोरी में इस तरह रंग लिया है कि कई महीनो पहले अपना ट्रांसफर होने के बाद भी कोतवाली खागा से खुद को अलग नहीं किया और दोनों हाथों से कोतवाली में लूट मचा रखी है इनमें कुछ पुलिसकर्मी तो ऐसे हैं जिनका गैर जनपद ट्रांसफर कई महीनों पहले हो चुका है पर इन पुलिस कर्मियों ने अपने आका को रिश्वतखोरी के रंग में इस कदर रंग रखा है की पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों के आदेश भी इन पुलिसकर्मियों के लिए कुछ मायने नहीं रखते।
*👉 भ्रष्टाचार पुलिसकर्मी घूसखोरी के चलते ट्रांसफर होने के बाद भी अपना थाना क्षेत्र 6 महीने से ज्यादा समय होने के बाद भी नहीं छोड़ते हैं..*
*👉इन अंडर ट्रांसफर पुलिस कर्मियों का ऐसा बर्ताव भाजपा सरकार को क्या सीख देना चाहता है क्या यह पुलिसकर्मी मौजूदा सरकार की छवि धूमिल करने में लगे हैं या फिर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी की या इन पुलिसकर्मियों पर किसी बड़े नेता या बड़े खाखीधारी का हाथ है जो कई महीनों पहले भी ट्रांसफर हो चुके इन लोगो को अपने थाना क्षेत्र से जाने नही देता आखिर क्या है पूरा मामला न्यूज़ वाणीचैनल इसकी पड़ताल करके जल्द ही खागा कोतवाली को लेकर करेगा बड़ा खुलासा

 

अवधेश कुमार दुबे तहसील संवाददाता
न्यूज वाणी खागा

Leave A Reply

Your email address will not be published.