तेज़ रफ्तार ने ली तीन दोस्तों  की  जान 

 

 उत्तर प्रदेश के सीतापुर में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने तालाब में पलट गई। हादसे में फौजी सहित 3 तीनों लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों आपस में दोस्त थे जो देर रात घूमने के लिए थे। ड्राइवर रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के बांसुरा गांव के पास कार से नियंत्रण खो बैठा और कार हादसे का शिकार हो गई।

कार सवारों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को  दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने करीब एक घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और क्रेन की मदद से कार को तालाब से बाहर निकाला। पुलिस कार से तीनों दोस्तों को निकालकर CHC ले गई जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

आया था  भाई की शादी में फौजी

बता दें कि रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के भागीपुर गांव का निवासी रंजीत सिंह (32) सेना में एएमसी पद पर तैनात था। रंजीत अपने छोटे भाई बलजीत कौर की शादी में 1 दिसंबर को छुट्टी पर घर आया था। 4 दिसंबर को उसके भाई की शादी थी। उसे 11 दिसंबर को वापस अपनी ड्यूटी पर लौटना था, लेकिन किसी कारणवश उसने अपना टिकट 14 दिसंबर करवा लिया था।

उठा बच्चों के सिर से पिता का साया

रंजीत अपने दोस्त रवि चौहान निवासी दुलमपुरवा और सतीश वर्मा निवासी शेखपुरा के साथ कार से शनिवार देर रात कहीं घूमने के लिए निकला था। बांसुरा गांव के पास इनकी कार हादसे का शिकार हो गई। रंजीत की मौत की खबर पाकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं रंजीत की पत्नी मंदीप कौर बदहवास होकर बार-बार बेहोश हो रही है। मंदीप के बेटे सिमरन जीत कौर और बेटी अंशदीप कौर भी पिता को याद कर रो रहे हैं।

वहीं दुलमपुरवा निवासी रवि चौहान की शादी बीते दो वर्ष पूर्व कामिनी देवी से हुई थी। जैसे ही रवि की मौत की खबर घर पहुंची कामिनी बेहोश होकर गिर गई। रवि के 7 महीने की एक बच्ची है। सिरकुंडा निवासी सतीश के बेटे साकेत और पत्नी संजू देवी का भी रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.