फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर ग्राम स्वराज अभियान के तहत जनपद के सभी विकास खण्डों मे किसान कल्याण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे अधिकारियों ने सरकार की योजनाओं को बताकर उसका लाभ उठाये जाने को कहा।
बुधवार को तेलियानी विकास खण्ड में आयोजित किसान कल्याण कार्यशाला में लगे स्टालों का जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर किसानों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री प्रशांत ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री किसानों के कल्याण के लिये प्रतिबद्व है एवं शासन द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी किसान भाईयों को मिल रहा है। यदि सभी किसान उन्नत तकनीकी से खेती करेंगे तो पैदावार अच्छी होगी और यदि पैदावार अच्छी होगी तो इसका लाभ सीधे आप सभी किसान भाईयों को मिलेगा और उनके जीवन में समृद्वि आयेगी। उन्होने कहा कि आप सभी जैविक खेती करें एवं अपने आस-पास के लोगो को जैविक खेती करने के लिये प्रोत्साहित करे जिससे आपकी आय दोगुनी होगी और आप समाज की मुख्यधारा में शामिल होंगे तथा अपने परिवार तथा बच्चों की देखभाल अच्छी तरह से कर सकेंगे तथा इनको अच्छी शिक्षा, दीक्षा दे सकेंगे। इस अवसर पर बीजेपी मण्डल प्रभारी अन्नू श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक राहुल राज ,खण्ड विकास अधिकारी तेलियानी सहित सम्बन्धित उपस्थित रहें।