प्राथमिक विद्यालय दे रहा मौत को दावत शिक्षा विभाग इंतजार कर रहा बड़े हादसे का__राज यादव

किशनपुर/फतेहपुर ✍विजयीपुर विकासखण्ड की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत गढ़ा मजरे चंदापुर में बने प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग पूरी तरीके से जर्जर हो गई है और उसी बिल्डिंग के नीचे बैठकर पढ़ने को नौनिहाल मजबूर हैं/ जानकारी के मुताबिक विजयपुर विकासखंड की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत गढ़ा के मजरे चंदापुर में बने प्राथमिक विद्यालय की दीवार में बड़ी-बड़ी दरारें हो गई है जो किसी भी वक्त नौनिहालों की जान ले सकती हैं अभी कुछ दिन पहले वर्ष विद्यालय की मरम्मती करण भी कराया जा चुका है जिस पर जिम्मेदारों द्वारा घटिया सामग्री से विद्यालय की पेंटिंग व टूटी हुई दीवारों पर प्लास्टर करा दिया गया लेकिन उस प्लास्टर के बाद भी दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारे पैदा हो गई हैं और उसी टूटी हुई छत के नीचे बैठ कर पढ़ने के लिए नौनिहाल मजबूर हो रहे हैं जो किसी भी वक्त किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है वही बरसात में दिनों में विद्यालय की छत से पानी पाठशाला के अंदर भरता है जिससे नौनिहालों को पढ़ाई करने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है और नौनिहाल डरें सहमे विद्यालय के अंदर बैठकर किसी प्रकार से दिन गुजारते हैं वही मामले को लेकर प्रधानाध्यापक ने बताया कि बरसात के दिनों में बच्चों को समस्या होती है इसके लिए उच्चअधिकारियों को करीब 3 माह पहले सूचित करा दिया गया है ग्राम प्रधान को भी मामले से अवगत कराया जा चुका हैपरंतु अब तक किसी ने इस जर्जर भवन की सुध नहीं ली है इससे साफ प्रतीत होता है कि अधिकारी किसी बड़े हादसे के इंतजार में बैठे हैं/ न्यूज वाणी समाचार किशनपुर संवाददाता राज यादव

Leave A Reply

Your email address will not be published.