एक लाख पांच हजार 500 रुपए के जाली नोट के साथ पकड़े गए दोनों आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल* /__फहीम भारतीय

एक आरोपित शहर कोतवाली के जरैली कोठी और दूसरा पन्ना के पहाड़ी खेड़ा का रहनेवाला है। दो बांदा मंडल कार्यालय में बंद हैं।
एसओजी टीम ने 20 अगस्त को चिल्ला थानाक्षेत्र के पपरेंदा गांव निवासी राकेश कुमार पुत्र कृष्णपाल (हाल पता जरैली कोठी) और बबेरू के थरथुवा गांव निवासी साजन कुमार वर्मा (हाल पता सांईनाथ विहार) को एक लाख पांच हजार पांच सौ रुपए जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया। जाली नोट की गड्डियों में पांच सौ के 103, दो सौ के 123, 100 के 171, 50 के 146, 20 के 182 और 10 रुपए के 136 नोट थे। आरोपित साजन मूलरूप से पन्ना में बृजपुर थानाक्षेत्र के पहाड़ी खेड़ा गांव का निवासी है। शहर कोतवाल राजेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। बताया कि आरोपितों के पास से बरामद जाली नोट के सैंपल जांच के लिए नासिक भेजे गए थे। अभी उनकी रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट आते ही उसे भी कोर्ट में दाखिल किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.