मंडी के बाहर व्यापार करने वाले व्यापारियों पर लगने वाले मंडी शुल्क के विरोध में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा ज्ञापन*__ संजीव शर्मा
इटावा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने कृषि कानून समाप्त होने के बाद मंडी के बाहर व्यापार करने वाले व्यापारियों पर थोपे जाने वाले मंडी शुल्क का कड़ा विरोध करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन इटावा मंडी सचिव सत्यवीर सिहं को सौंपा।
उपरोक्त कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष ओम रतन कश्यप सब्जी मंडी के अध्यक्ष राजकुमार कुशवाह फल मंडी के अध्यक्ष मोहम्मद मुबीन उर्फ कल्लू के साथ युवा नगर अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा
जिला महामंत्री शैलेश जैन ने कहा कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल जी ने मंडी समिति के निदेशक से लखनऊ में मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है जिस पर मंडी समिति के निदेशक ने उन्हें आश्वस्त किया है कि मंडी सचिव किसी भी व्यापारी पर मंडी शुल्क देने के लिए कोई दबाव नहीं बनाएंगे यदि किसी व्यापारी के ऊपर मंडी समिति के द्वारा कोई दबाव बनाया जाता है तो वह तुरंत उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल को सूचित करें।
युवा प्रदेश संगठन मंत्री अब्दुल जब्बार राइन ने कहा कि बड़े हुए मंडी शुल्क को हटवाने के लिए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल डटकर मुकाबला कर रहा है उसको किसी भी दशा में लागू होने से रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं उन्होंने आगे कहा कि इस आदेश से प्रदेश में मंडी के वाहर गल्ला किराना दाल तिलहन मछली लकड़ी अन्य कृषि उत्पादनों का व्यापार करने वाले व्यापारियों पर अनावश्यक बोझ बढ़ेगा और महंगाई भी बढ़ेगी विभाग के इंस्पेक्टरराज का उत्पीड़न बडेगा । नगर अध्यक्ष ओम रतन कश्यप ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानूनों को वापस किए जाने के उपरांत दस दिसम्बर से व्यापारी मंडी परिसर के बाहर व्यवसाय करते थे उन पर मंडी शुल्क पुनः लागू किया जा रहा है जिसका उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल विरोध करता हैं।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल युवा प्रदेश संगठन मंत्री अब्दुल जब्बार राइन जिला महामंत्री शैलेश जैन महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष गुड्डी वाजपेई युवा जिला महामंत्री रिंकू यादव जिला उपाध्यक्ष केशवदास महिला नगर अध्यक्ष सुनीता कुशवाहा सब्जी मंडी के उपाध्यक्ष सुरेश कुशवाहा युवा महामंत्री शिवा गुप्ता कोषाध्यक्ष शिखरपांडे युवा शहर उपाध्यक्ष अमन गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।