बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6,984 मामले सामने आए, और 247 लोगों की हुई मौत

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के  6,984 मामले सामने आए हैं और 247 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 8,168  लोग स्वस्थ भी हुए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब कुल 87,562 सक्रिय मरीज बचे हैं। देश में अब तक कुल 3,41,46,931 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,76,135 हो गई है। देश में अब तक टीके की कुल 134 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

एक्टिव केस कुल केस के मुकाबले एक फीसदी से भी कम हैं। ये दर वर्तमान में 0.25 फीसदी पर है, जोकि मार्च, 2020 के बाद से सबसे कम है। रिकवरी रेट 98.38 फीसदी पर है, जो कि मार्च 2020 से सबसे ज्यादा है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.59 फीसदी पर है, जोकि पिछले 72 दिनों से 2 फीसदी के नीचे बना हुआ है। वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.67 फीसदी पर है, जोकि पिछले 31 दिनों से 1 फीसदी के नीचे चल रहा है।

डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एदोनाम गेब्रेसस ने बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि 77 देशों में ओमिक्रॉन की आधिकारिक रूप से पुष्टि हो चुकी है। गेब्रेसस ने कहा कि ओमिक्रॉन बेहद अप्रत्याशित गति से पैर पसार रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.