राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत दिन मंगलवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतर्रा में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।__फहीम भारतीय

कार्यक्रम का उद्घाटन एसीएमओ डॉ. वी.के श्रीवास्तव, डॉ अरविंद, डॉ. निखिल के द्वारा फीता काटकर किया गया। जिला अस्पताल के मनोरोग चिकित्सक डॉक्टर हरदयाल ने मानसिक रोगियों का परीक्षण एवं उपचार किया। इस दौरान एक सैकड़ा से अधिक मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया।ज्यादातर मरीज शिविर में साइकोसिस, एंजायटी अवसाद एवं मिर्गी के आए जिनकी काउंसलिंग मेडिकल टीम में उपस्थित डॉक्टरों ने किया। डॉ रिजवान हाशमी ने लोगों को मानसिक रोगों से बचाव एवं उपचार बताएं। कार्यक्रम में उपस्थित अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी नरेंद्र कुमार मिश्र ने आए हुए लोगों को वैक्सीनेशन कराने की अपील की एवं मानसिक रोग ना हो उसके लिए प्रातः उठकर योगाआसन जैसे भ्रामरी प्राणायाम करने की सलाह दी। शिविर में उपस्थित डॉक्टर सुनील श्रीवास्तव के द्वारा सामान्य मरीजों का परीक्षण कर उपचार किया गया। शिविर में एक सैकड़ा से ज्यादा मरीजों की जांच के उपरांत निशुल्क दवाई उपलब्ध की कराई गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.