शिक्षिका के द्वारा उत्पीड़न एवं बांदा पुलिस से न्याय ना मिल पाने से आहत होकर अशोक लाट पर पत्रकार ने शुरू किया आमरण अनशन- **ब्यूरो मुन्ना बक्श*
बाँदा। एक दैनिक अखबार के पत्रकार राम किशोर उपाध्याय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूट धाम परिक्षेत्र बांदा को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि विकासखंड नरैनी के उच्च प्राथमिक विद्यालय पुकारी में कार्यरत एक नीलम सिंह पुत्री बाल गोविंद सिंह पिछड़ी जाति की शिक्षिका के द्वारा फर्जी तरीके से अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र बनवा करके सरकारी सर्विस की जा रही है और फर्जी तरीके से बनवाए गए जाति प्रमाण पत्र का दुरुपयोग करके पत्रकार के ऊपर दिनांक 4.7.21 को उच्च अधिकारियों को गुमराह करके हरिजन बनाम स्वर्ण जैसे संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया जब पीड़ित पत्रकार ने पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूट धाम प्रक्षेत्र बांदा को सत्यनारायण से पूरे प्रकरण को अवगत कराया तो उच्च अधिकारियों द्वारा पूरे प्रकरण की जांच कराई गई जांच करने पर उक्त शिक्षिका पिछड़ी जाति से पाई गई पत्रकार की मांग है कि उक्त शिक्षिका जब पिछड़ी जाति से है तो हरिजन कोटे से सर्विस क्यों ? अभी तक उक्त शिक्षका के खिलाफ कानूनी कार्यवाही क्यों नहीं की गई ?पत्रकार ने मुख्यमंत्री सहित उच्च अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि अगर 4 दिन के अंदर उक्त शिक्षिका के खिलाफ अभियोग पंजीकृत नहीं किया जाता तो दिनांक 15. 12.21 से अशोक लाट चौराहा बांदा में आमरण अनशन करने को मजबूर जिसकी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार और बांदा जिला प्रशासन की होगी ।
मांग
(1) ओबीसी शिक्षिका द्वारा सरकार को धोखा देकर नौकरी करने के चलते 420बीसी का मुकदमा लिखा जाए
(2) पत्रकार पर लगाई गई चार्ज सीट भारत एसआईटी की जांच
हो