गोकशी व धर्म परिवर्तन को लेकर बजरंगदल ने किया प्रदर्शन

फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर प्रदेश मे योगी सरकार बनने के बाद बूचरखानों पर कार्यवाही करते हुए गोकशी पर रोक लगाने के लिए प्रदेश के सभी जिले के अधिकारियों को निर्देश दिये गये थे लेकिन जिले मे इस पर रोक लगाने से नाराज बजरंग दल/ विश्व हिन्दू परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिला संयोजक शानू सिंह की अगुवाई मे कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रशासन विरोधी नारेबाजी की लेकिन वहां पर सम्पूर्ण दिवस की वजह से कोई भी अधिकारी न मिलने पर नाराज कार्यकर्ताओं ने तहसील पहुंचकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया। साथ ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए गौकशी पर रोक लगाये जाने के साथ ईसाई मशीनरी द्वारा हिन्दू धर्म के गरीब परिवारों को पैसा का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराये जाने पर रोक लगाये जाने की मांग की। वहीं बजरंग दल के प्रांतीय महामंत्री वीरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि सरकार के रोक के बावजूद जिले मे गौकशी का कार्य किया जा रहा है जिले के अधिकारियेां को जानकारी देने के बावजूद अब तक गौकशी करने वालों पर कार्यवाही नही की जा रही है। साथ ही ईसाई मशीनरी द्वारा हिन्दू धर्म के गरीब परिवारों को पैसे का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन किया जा रहा है। जिसको तत्काल प्रशासन रोके अन्यथा कार्यकर्ता मजबूर होकर आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगें। इस मौके पर पंकज कसेरा, जीतू हरायण, आनंद तिवारी, शनि गुप्ता, प्रशांत पुरवार, विष्णु कसेरा, आर्यन श्रीवास्तव, विनय गुप्ता, विजय द्विवेदी, अनुज शिवहरे, अखिलेश, संदीप, अतुल दीक्षित, शिवम लोधी, पंकज पाल, निखिल तिवारी, सोनू अवस्थी, सचिन श्रीवास्तव, प्रतीक श्रीवास्तव, अर्जुन विश्वकर्मा, रवि गुप्ता, पिंटू सोनी आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.