*पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा के० सत्यनारायाणा द्वारा जनपद बांदा शहर में हो रही जाम की समस्या को खत्म करने और शहर के यातायात को सुचारू ढंग से चलाए जाने के क्रम में थाना कोतवाली नगर में क्षेत्राधिकारी नगर , थाना प्रभारी निरीक्षक , EO नगर पालिका एवम् आरटीओ बांदा तथा थाना क्षेत्र के समस्त चौकी इंचार्ज , बांदा ट्रैफिक इंचार्ज के साथ मीटिंग की गई थी।*
उक्त मीटिंग में आईजी महोदय द्वारा शहर की बाजार में लग रहे जाम को खत्म किए जाने हेतु समस्त चौकी क्षेत्र में चौकी के नाम से एक ई रिक्शा स्टैंड बनाए जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिए थे।महोदय द्वारा निर्देशित किया गया था कि समस्त चौकी के पास एक खाली जगह देख ली जाए और उस जगह पर बोर्ड लगाकर ई रिक्शा स्टैण्ड बनाया जाए एवम् अपनी चौकी क्षेत्र के सभी ई_रिक्शा को एक नंबर दिया जाए जिसमे चौकी के नाम का पहला अक्षर (बलखंडी नाका चौकी है तो B_1,2,3) अंकित किया जाए। जिससे किसी भी रिक्शे की पहचान की जा सके और रिक्शा मालिक की एक फोटो, नाम, मोबाइल नंबर, सहित सभी चौकियों में एक रजिस्टर बनाकर रखने के निर्देश दिए गए थे।
महोदय द्वारा माहेश्वरी देवी मंदिर और बाजार में ई रिक्शा पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाए जाने हेतु बैरियर लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया जिसमे चौकी बलखंडीनाका के पास एक बैरियर लगाया जाएगा और वही आस पास एक रिक्शा स्टैण्ड बनाया जाये, जिससे कोई भी ई रिक्शा बैरियर से आगे नही आयेगा।
चौकी अलीगंज की ओर से आने वाले वाहनों के लिए बैरियर लगाया जाएगा और एक रिक्शा स्टैण्ड बनाया जायेगा कोई भी ई रिक्शा और चार पहिया वाहन उससे आगे बाजार में नहीं जायेगा ।
रेलवे स्टेशन की ओर से आने वाले ई रिक्शा और चार पहिया वाहनों के लिए रामलीला मैदान के पास बैरियर लगाया जाएगा।
और रामलीला मैदान के अंदर एक रिक्शा स्टैण्ड बनाया जायेगा। कोई भी रिक्शा या चार पहिया वाहन बैरियर से आगे नही जायेगा।
कोई भी रिक्शा बीच सड़क पर रुककर सवारी नहीं बिठाएगा और न ही उतारेगा। उसके लिए सड़क किनारे जगह देखकर बोर्ड लगाया जाएगा उसी निश्चित जगह को सवारी बिठाने और उतारने के लिए प्रयोग किया जाएगा।
सवारियों को भी रिक्शा लेने के लिए रिक्शा स्टैण्ड पर ही जाना होगा । सभी बैरियर में पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जायेगी।
श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा द्वारा दिनांक 16.12.2021 को की गई मीटिंग में अभी तक क्या कार्यवाही की गई है। इसकी चेकिंग करने हेतु आज दिनांक 19.12.2021 को आईजी महोदय द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय से एक टीम भेजी गई। परिक्षेत्रीय पुलिस टीम द्वारा शहर की में बाजार में लगाए गई सभी बैरियर, को चेक किया गया, एवम् चौकी इंचार्ज बलखंडी नाका और ट्रैफिक इंचार्ज को साथ लेकर बाजार के अंदर जाकर निरीक्षण किया गया तथा बैरियर के पास बनाए जा रहे रिक्शा स्टैण्ड के संबंध में जानकारी ली गई।
चौकी बलखंडी नाका चौकी के पास लगे बैरियर के पास ही चौकी के बगल में एक रिक्शा स्टैण्ड बनाया गया जिससे चौकी बलखंडी नाका के पास जो भी रिक्शा आएगा या जायेगा वो उसी रिक्शा स्टैण्ड से सवारी बिठाएगा और छोड़ेगा।
रामलीला मैदान की और से आने वाले समस्त रिक्शो के लिए जीजीआईसी इण्टर कॉलेज के पास एक रिक्शा स्टैण्ड बनाया गया है स्टेशन रोड से आने जाने वाले सभी रिक्शा चालक इसी रिक्शा स्टैण्ड का उपयोग सवारी छोड़ने और बिठाने के लिए प्रयोग करेंगे।
चौकी अलीगंज की ओर से बाजार से आने वाले सभी रिक्शा चालकों को रोकने के लिए शंकरगुरु चौराहा (सब्जी मण्डी) के पास एक बैरियर लगाया गया है। तथा अलीगंज रोड से आने जाने वाले रिक्शों के लिए स्टैंड बनाने के लिए वही आस पास जगह देखी जा रही है।
सभी चौकी क्षेत्र के रिक्शों के लिए रिक्शा no. वितरण किए जाने एवम् अन्य जानकारी दिए जाने हेतु श्रीमान आईजी महोदय दिनांक 23.12.2021 को समय 12 बजे पुलिस लाइन जनपद बांदा में शहर के सभी रिक्शा चालकों के साथ मीटिंग करेंगे और यही पुलिस लाइन में शहर के सभी रिक्शा चालकों को जो जिस चौकी क्षेत्र से सम्बन्धित होगा उनको उसी चौकी के नाम से नम्बर दिए जायेंगे।
उक्त मीटिंग के बाद शहर में अगर कोई भी रिक्शा बिना चौकी नम्बर के चलते हुए पाया जाएगा तो उक्त रिक्शा मालिक के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा बाजार के सभी दुकानदारों से भी यह अपील की गई है की सभी दुकानदार अपने समान को अपनी दुकान में लाने और ले जाने हेतु वाहन का प्रयोग करने हेतु रात्रि 09 बजे से सुबह 09 बजे तक समय प्रयोग में लाए।
सुबह 09 बजे से रात्रि 09 बजे तक किसी भी प्रकार का वाहन बाजार के अंदर न लाए। सुबह 09 बजे से रात्रि 09 बजे तक केवल दो पहिया वाहन ही बाजार के अन्दर आने जाने की अनुमति है।
चेकिंग में परिक्षेत्रीय टीम द्वारा पाए गए बिंदु…
1. चौकी बलखंडी नाका के पास लगे बैरियर और स्टेशन रोड की तरफ लगे बैरियर के लिए रिक्शा स्टैण्ड बनाये जाने हेतु जगह का निर्धारण कर लिया गया है।
2. रिक्शा स्टैण्ड बनाए जाने हेतु निश्चित की गई जगहों पर अभी तक बोर्ड नही लगाए गए है।
3.सभी बैरियर पर पुलिस बल की ड्यूटी को चेक किया जिसमे पुलिस बल मौके पर मौजूद पाया गया।
4. बैरियर के अंदर बाजार में रिक्शा और अन्य चार पहिया वाहन नहीं पाए गए।
5. शहर में और बाजार में कहीं भी कोई जाम नहीं पाया गया। यातायात सुचारू रूप से चलता हुआ पाया गया।
कृपया सभी से अनुरोध है की सभी लोग नियमो का पालन करे।
सोशल मीडिया सेल,
चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा।