किशनपुर/फतेहपुर।खुलेआम मानक की धज्जियां उड़ाते हुए सड़कों को तोड़ रहे तिरपाल से ढक कर ओवरलोडिंग लोड वाहन जो कि लगातार बीते एक पखवारे से अधिक दिनों से सुर्खियों में छाया हुआ है वहीं जिले के खनन अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी आंख मि चोली का खेल खेल रहे हैं जिससे एक बार फिर शुरू हुआ मानक की धज्जियां उड़ाते हुए बड़ी बूम वाली जेसीबी मशीनों से हो रहा भारी वाहन ट्रकों पर मोरम ओवरलोडिंग का खेल खागा तहसील क्षेत्र के किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गढीवा मोरम खदान जहां से मोरम की ओवरलोड गाड़ियां तिरपाल से ढक कर निकलती हैं और फर्राटा भरते हुए सड़कों पर दौड़ती हैं इनको ना ही किसी आला अधिकारी का डर और खदान माफिया असलहों के दम पर कराते हैं मोरम की ओवरलोडिंग लेकिन खनन माफिया पर इसका कोई असर नहीं है जहां सरकार एक तरफ सभी गाड़ियों में फास्टैक सिक्योरिटी नंबर प्लेट जारी कर दिया है लेकिन इन मोरम की गाड़ियों में पीछे की तरफ नंबर प्लेट भी नहीं मिलेगी ऐसे गाड़ियों का चालान करने में प्रशासन के हाथ भी कांपते हैं चालान तो सिर्फ गरीब तथा मजबूरी में जा रहे आदमी की मोटरसाइकिल गाड़ियों का करके वाहवाही लूटते हैं। वहीं बीते दिन यमुना नदी की जलधारा प्रवाहित करजल धारा के अंदर से रात अंधेरे में बड़े बूम के जेसीबी मशीनों से नदी का सीना चीर रात अंधेरे में मानक विभिन्न ओवरलोडिंग का खेल खुलेआम चलता है दिन की तस्वीरें सब बयां करते हैं जोकि खागा कस्बे के आला अधिकारियों की आंख के सामने से कस्बे के चारों तरफ धड़ल्ले से ओवरलोड ट्रक मर जाते रहते हैं जिसके चलते कस्बे में भारी भीड़ होने के बाद भी दिन रात मोरम माफियाओं के ट्रक फर्राटे भरते रहते हैं।
न्यूज वाणी समाचार
खागा संवाददाता
राजेश यादव