व्यापारी सम्पर्क अभियान की हुई शुरुआत!*–अवधेश कुमार दुबे

वाणिज्य कर विभाग फतेहपुर द्वारा आज खागा नगर में व्यापारियों से सम्पर्क करते हुए जी.एस. टी.पंजीकरण कराने हेतु जागरूक किया व साथ ही पंजीकरण से होने वाले लाभों के विषय मे भी विस्तार से जानकारी दी!*
*—-कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में ज्वाइंट कमिश्नर बालकृष्ण यादव मौजूद रहें, तो वहीं मौजूद!*
खागा(फतेहपुर),आज दिनाँक-20-12-2021 ,दिन-सोमवार को खागा नगर में वाणिज्य कर फतेहपुर द्वारा नगर के किशनपुर रोड स्थित वेलफेयर मेडिकल स्टोर के कैम्पस में एक शिविर लगाकर नगर के व्यापारियों को जी.एस. टी. में अधिक से अधिक व्यापारियों का पंजीकरण कराने के लिए अनुरोध किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि ज्वाइंट कमिश्नर बाल कृष्ण यादव व व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष को पुष्पगुच्छ प्रदान करते हुए अतिथियों का स्वागत करके किया गया,इस अवसर पर ज्वाइंट कमिश्नर बालकृष्ण यादव ने व्यापारियों को जानकारी देते हुए कहा कि जी एस. टी. में पंजीयन कराने से पहले तो व्यापारी स्वंम में सम्मान का प्रतीक होता है,साथ ही देश व प्रदेश की विकास योजनाओं में जी.एस. टी.के अंतर्गत पंजीकृत व्यापारियों की सक्रिय भूमिका भी रहती है,उन्होंने कहा कि अब तो जी.एस. टी.कर प्रणाली के अंतर्गत आने वाले समस्त कार्य घर बैठे ऑनलाइन होने लगे है,किसी भी कार्य के लिए व्यापारियों को सरकारी कार्यालय आने की कोई आवश्यकता नहीं है,इस अवसर वाणिज्य कर अधिकारी गीता वर्मा ने व्यापारियों को जानकारी देते हुए कहा कि 1.5 करोड़ रुपये की सीमा तक के वार्षिक कारोबारी व छोटे एवं मझोले व्यापरियों के लिए विभाग द्वारा समाधान योजना भी जारी की गई है,साथ ही पंजीकृत व्यापारियों के लिए 10 लाख रुपये की व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना भी चल रही है,इस बीमा योजना के लिए आपको कोई भी प्रीमियम नहीं देनी है,उन्होंने कहा कि 5 करोड़ रुपए तक का वार्षिक कारोबार करने वाले व्यापारियों के लिए तिमाही रिटर्न की भी व्यावस्था है।इस मौके पर व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष ने सभी व्यापारियों से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक व्यापारी भाई जी एस टी में पंजीकृत अवश्य करा लें,ताकि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारी भाइयों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ आप सभी जनपद के व्यापारियों को आसानी से मिल सके,उन्होंने कहा कि अगर विभाग द्वारा किसी भी व्यापारी का जबरन उत्पीड़न किया जाता है तो हम इसका अवश्य विरोध भी करेंगें।इस अवसर परअसिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर रामेश्वर त्रिपाठी, वाणिज्य कर अधिकारी अभय महलोत्रा, खागा व्यापार मंडल के कार्यवाहक अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल,संरक्षक डॉ. अजय गुप्त,मंत्री मनोज शुक्ल,युवाध्यक्ष विजय अग्रहरी, कोषाध्यक्ष परिवेश जायसवाल, महिलाध्यक्ष माया शिवहरे,भाजपा नेता शोभा अग्रवाल,केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एशोसिएशन के अध्यक्ष अनिल साहू,जिला महामंत्री राजेश सोनी,राणा बाजपेई,नूरुद्दीन भट्ट वाले,पिंटू सोनी,चिंटू अग्रवाल,रामप्रसाद अग्रवाल,समेत सैकड़ों की संख्या में व्यापारी वर्ग मौजूद रहे।

अवधेश कुमार दुबे तहसील संवाददाता न्यूज़ वाणी खागा

Leave A Reply

Your email address will not be published.