एमपी के रतलाम में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। ताल-आलोट मार्ग पर ओजस हॉस्पिटल के सामने बाइक सवार युवक ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टकरा गए। इसमें बाइक चालक सत्यनारायण पाटीदार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रोहित पाटीदार घायल हो गया। दोनों युवक गुराडिया गांव से दोस्त के रिसेप्शन में शामिल होकर लौट रहे थे।
अंधेरे में बिना रेडियम और रिफ्लेक्टर लगी ट्रैक्टर ट्रॉली युवक को दिखाई नहीं दी और वह तेज रफ्तार में ट्रैक्टर ट्रॉली में टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रॉली में मोटरसाइकिल बुरी तरह फंस गई। इस हादसे में सत्यनारायण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रोहित पाटीदार घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर ताल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को शासकीय अस्पताल पहुंचाया और ट्रैक्टर और ट्राली को जप्त कर थाने पहुंचाया है।
मृतक सत्यनारायण पाटीदार सांगाखेड़ा गांव का रहने वाला है। वह बीएससी एग्रीकल्चर का छात्र था। सत्यनारायण ताल में संस्कार कैफे चलाता था। सोमवार रात वह अपने साथी रोहित के साथ थंब गुराडिया गांव में दोस्त के रिसेप्शन में शामिल होने गया था। जहां से लौटते बाइक सवार युवक ओजस हॉस्पिटल के सामने ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टकरा गए। हादसे में सिर में गंभीर चोट आने से सत्यनारायण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रोहित घायल हो गया। ताल थाना पुलिस ने हादसे की जांच प्रारंभ कर दी है। हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क पर खड़ी थी या सड़क पर चलते हुए ट्रैक्टर चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिया।
बीती रात हुए सड़क हादसे में 23 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत की वजह नियम विरुद्ध सड़कों पर दौड़ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली और अन्य भारी वाहन बने है। जिले में सड़कों पर बिना ब्रेक लाइट, रिफ्लेक्टर और रेडियम लगे वाहन बेरोकटोक दौड़ रहे हैं। ट्रैक्टर-ट्रॉली, डंपर और अन्य कमर्शियल वाहन बिना लाइसेंस के अप्रशिक्षित ड्राइवर चला रहे हैं। इसकी वजह से आए दिन सड़कों पर इस तरह के हादसे बढ़ रहे हैं। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में अनफिट वाहन धड़ल्ले से चल रहे हैं, जिन्हें रोकने टोकने वाला कोई नहीं है।