3 साल की बच्ची को स्कूल छोड़ने जा रही महिला ने टेस्ला की कार में दिया बच्ची को जन्म

 

अमेरिका में  एक ऐसा मामला सामने आया जहाँ महिला ने टेस्ला की ऑटोपायलट मोड में चलती कार में एक बच्चे को जन्म दिया। इस खबर के बाद कंपनी की टेक्नोलॉजी दुनिया भर में सुर्खियां बटोर रही है।  रिपोर्ट के मुताबिक, महिला अपने पति के साथ 3 साल के बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रहे थी, उसी वक्त कार की अगली सीट पर बच्ची को जन्म दिया। इस बच्ची को दुनिया की पहली ‘टेस्ला बेबी’ कहा जा रहा है।

रिपोर्ट के  मुताबिक, जब महिला को दर्द शुरु हुआ तो पति ने कार को ऑटोपायलट मोड पर कर दिया। जिससे उन्हें पिछली सीट पर बैठे अपने बेटे पर नजर रखने में मदद मिली और वो पत्नी का भी ख्याल रख पाए। घर से हॉस्पिटल तक ड्राइव करने में 20 मिनट लगे, लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही महिला ने कार में बच्ची को जन्म दे दिया। हॉस्पिटल की नर्सों ने बच्ची का नाम ‘द टेस्ला बेबी’ रखा है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.