स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण कर्मियों ने डीपीआरओ को दिया ज्ञापन* ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत संविदा/ आउटसोर्सिंग के माध्यम से तैनात कर्मियों जिनमे जिला कंसल्टेंट योजना सहायक लेखाकार कम्प्यूटर ऑपरेटर खण्ड प्रेरक डाटा एंट्री ऑपरेटर ने जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण को मानदेय बढ़ोतरी व एचआर पालिसी निर्धारण न किये जाने के कारण ज्ञापन दिया।
उक्त योजना में राज्य सरकार स्तर पर तैनात एक समान कर्मियों को मानदेय यात्रा भत्ता व अन्य समस्त व्यय एसआर एल एम मनरेगा के बराबर दिया जा रहा है लेकिन इसी योजना में प्रदेश के सभी मंडलों जनपदों विकास खण्डों में संविदा आउटसोर्सिंग के माध्यम से विभिन्न पदों पर तैनात कर्मियों को विगत 7 वर्षों से कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। इसी को लेकर जनपद के स्वच्छ भारत मिशन कर्मियो अनुराग बाजपेई जिला सलाहकार, मीनाक्षी चौहान ब्लाक कॉर्डिनेटर, रश्मि बाथम, मनजीत सिंह, संतोष कुमार, अनुराग, खलिल, केशव, सुदेश, नारायण, प्रेम किशोर आदि ने मुख्यालय पर मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण को सम्बोधित ज्ञापन जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.