राजस्थान के झुंझुनूं में शादी के घर में आग लगने से घर में रखे रुपए भी जलकर राख हो गए। घर में छोटे भाई की शादी की तैयारियां भी की जा रही थी। लेकिन भाई की शादी के लिए जो रुपए एकत्रित किए थे। वे रुपए जल कर राख हो गए। पशुओं को बेचकर भाई की शादी के लिए रुपए एकत्रित किए थे। लेकिन घर में लगी आग से रुपए जल गए। डूमोली कला गांव के खूबा की ढाणी में दो सगे भाई रामनिवास व रामचंद्र गुर्जर अपने पुराने मकान में रह रहे थे। रामचंद्र भेड़ बकरी व पशुपालन के कारोबार से जुड़ा था। उसने अपने भाई की शादी के लिए अपने पशुओं को बेचा था। पशुओं के बेचने से करीब छह लाख रुपए मिले थे। ये रुपए घर में रखे हुए थे।
घर के कमरे में अचानक आग लग गई। घर का पूरा सामान जल गया। आग से सारा सामान जलकर राख हो गया। चौबारे में रखी अलमारी संदूक छह लाख रुपए भी रखे हुए थे। आग लगने से ये रुपए भी जल गए। अधिकतर नोट अधजले हो गए। रामकिशन का कहना है कि उसने अपने भाई की शादी के लिए ये रुपए रखे थे। आग से पूरे रुपए जल गए हैं। आग की लपटों को देखकर बुझाने का प्रयास किया। लेकिन अलमारी में रखे रुपए जल गए। रामकिशन ने बताया कि वह अपने छोटे भाई की शादी करने के लिए भेड़ बकरी बेची थी। दो दिन पहले ही 2 भैंस बेची थीं। जिनके पैसे भी चौबारे में कपड़े में छूपा कर रखे थे। आग लगने से भैंस के सारे पैसे जलकर राख हो गए वहीं अलमारी में रखे अदजले नोट देकर परिवार के लोग बिलख पड़े। रामचंद्र ने बताया कि उनकी खेती बाड़ी व पशुधन से कमाया सारा धन आगजनी में जलकर राख हो गया। उनके पास कुछ नहीं बचा। इस आगजनी की घटना से उनका परिवार पूरी तरह से संकट में आ गयाहै। सूचना पर हरीश शर्मा, पचेरी व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, सुरेश जांगिड़ भी पीडि़त परिवार से मिले।