यूपी बांदा में महिला ने छह माह की बेटी को दूध में जहर देकर उसकी हत्या कर दी। बाद में खुद भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मां-बेटी की मौत से परिवार और गांव में सभी स्तब्ध हैं। कई घरों में चूल्हा नहीं जला। मृतका के पिता नत्थू ने दामाद पर आरोप लगाया कि तीन बेटियां होने की वजह से वह प्रताड़ित करता था।
रोज के तानों से ऊबकर बेटी ने नातिन को मारकर जान दे दी। बांदा के रिसौरा निवासी नत्थू ने बताया कि बेटी रानी (25) की शादी पांच साल पहले हुई थी। लगातार तीन बेटियां होने की वजह से उसका पति अजय शराब पीकर अक्सर रानी को पीटता था। ससुराल के अन्य लोग भी ताने मारते थे।
इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ तो बेटी ने दिन में करीब 11 बजे घर पर छह माह की बच्ची श्रेया को जहर मिला दूध पिला दिया। कुछ ही देर बाद खुद भी कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसने घटना की जानकारी दी। इस पर पति और पड़ोसी उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से मेडिकल कालेज रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही मां-बेटी की मौत हो गई।
उधर, पोस्टमार्टम हाउस में पति अजय ने कहा कि घरेलू कामकाज को लेकर रानी से उसका विवाद हुआ था। इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली। पति अजय के पास गांव में 10 बीघा जमीन है। महानगरों में भी जाकर भी काम करता है। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया है। मृतका अपने पीछे डेढ़ व ढाई वर्षीय बेटियां छोड़ गई है।