पर्यावरण को भारी नुकसान 🔥 शाखा गांव में हरे पेड़ों की कटान जारी– अवधेश कुमार दुबे

अनजान बन रहे हैं पुलिस और वन अधिकारी

 

फतेहपुर/गाजीपुर। थाना क्षेत्र में पुलिस और वन विभाग की मिली भगत से हरे पेड़ो की कटान धड़ल्ले से की जा रही है। माफियाओं को किसी का डर नहीं है। क्षेत्र में घूम घूम कर पेड़ो की कटान करा रहे हैं। पुलिस भी ऐसे अपराधों को नजर अंदाज करती हैं। क्योंकि ऐसे ही गैर कानूनी कामों के एवज में होने वाली कमाई से क्षेत्र के दरोगा जी की गाड़ी चलती है ! वन विभाग के अधिकारी भी अवैध कमाई के लालच में अपनी आंखें बंद किये रहते हैं। क्षेत्र के सांखा, जजरा, सुकेती आदि स्थानों पर खुलेआम आम, नीम, महुआ के हरे पेड़ो पर कुल्हाड़ी और आरी चल रही है। वन माफियाओं पर रोकथाम नहीं होने के कारण जहां चारों ओर कभी घने पेड़ नजर आते थे आज दूर तक क्षेत्र वीरान नजर आता है। वहां पर अब ठूंठ ही नजर आते हैं। इसके बाद भी विभाग वन माफियाओं पर शिकंजा नहीं कस पा रहा है। इसके अलावा प्रशासन भी इस तरफ अनदेखी कर रहा है। मंगलवार को थाना क्षेत्र के शाखा गांव के जजराहा रोडमे वन माफियाओं ने कई हरे पेड़ो कटाई कर डाली। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ। इसके बाद भी पुलिस और विभाग ने कोई कार्रवाई करना उचित नहीं समझा।
जंगल पर चलती कुल्हाड़ी ओ के बीच जब काटने वाले मजदूर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग और वन विभाग से होती है ठेकेदार की सेटिंग
ब्यूरो न्यूज़ वाणी

Leave A Reply

Your email address will not be published.